3 फीसदी तक गिरा शेयर
दिन की शुरुआत में हुई इस ब्लॉक डील ने Adani Energy Solutions के शेयर में 3% की गिरावट ला दी थी, लेकिन बाद में शेयर कुछ हद तक सुधरा और NSE पर 791.10 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 1.4% नीचे था.Envestcom Holding पहले भी Adani Group में निवेश को लेकर चर्चा में रह चुका है. मार्च 2025 में इसने Adani Enterprises के 84.5 लाख शेयर 2,168.10 प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे थे. बुधवार को Adani Enterprises का शेयर BSE पर ₹2,300.40 पर बंद हुआ, जिससे Envestcom को अब तक लगभग 6% का लाभ हुआ है. जून 2025 तक Envestcom की Adani Energy Solutions में 2.7% हिस्सेदारी थी, जो इस हालिया बिक्री के बाद घटकर 1% से कम हो गई है. कंपनी में अन्य विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की भी उल्लेखनीय हिस्सेदारी है. INQ Holding LLC के पास 1.1% और GQG Partners के पास 5.2% हिस्सेदारी है.
कैसे रहे नतीजे
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में Adani Energy Solutions ने 512 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 824 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि पिछली तिमाही का घाटा 1,506 करोड़ के एक एक्सेप्शनल आइटम के कारण था, जो इस बार नहीं था. आय में साल-दर-साल 27% की वृद्धि हुई और यह 6,819 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹5,378.5 करोड़ था. EBITDA 3.1% बढ़कर ₹2,315 करोड़ हुआ, हालांकि EBITDA मार्जिन 42% से घटकर 34% रह गया.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC