RBI की MPC के फैसले, ट्रंप टैरिफ सहित ये कारक तय करेंगे बाजार की चाल, गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। उन्होंने भारत के रूसी तेल खरीदने पर नाराजगी जाहिर की और टैरिफ में बढ़ाने की धमकी दी, जिससे निवेशकों को सेंटीमेंट बदला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में मार्केट रेंज बाउंड में ट्रेड करेगा। आज के कारोबार के लिए सभी की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के फैसलों पर टिकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि RBI इस बार भी रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं करेगा।

गिफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल अहम

HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने बताया कि निफ्टी के लिए ताजा स्विंग लो 24,535 पर इमीडिएट सपोर्ट देखा जा रहा है। ऊपरी स्तर पर 24,785 और 24,950 रजिस्टेंस हैं। वहीं, एंजेल वन में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले बताया कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000 से 54,800 के बीच सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 55,700 से 56,000 के रेंज में रजिस्टेंस देखा जा रहा है।

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

बुधवार को गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। यह आज सुबह NSE IX पर 70 अंकों की गिरावट के साथ 24,670 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज भी मार्केट में निगेटिव ओपनिंग की उम्मीद है।

अमेरिकी बाजार में भी गिरावट

अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को निगेटिव क्लोजिंग हुई। निवेशक टैरिफ की वजह से सतर्कता अपना रहे हैं। डाउ जोंस 61.90 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 44,111.74 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स में 30.75 अंकों या 0.49% की कमी आई और यह 6,299.19 पर क्लोज हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक कंपोजिट 137.03 अंक या 0.65% नीचे 20,916.55 पर बंद हुआ।

Source: Mint