थल सेना (Indian Army) को क्या मिलेगा?
Thermal Imager-Based Night Sight-इसका इस्तेमाल Infantry Fighting Vehicles में होगा, ताकि रात में भी दुश्मन को ट्रैक किया जा सके.
फायदा किसे:-
Bharat Electronics Ltd (BEL) को, क्योंकि यह पहले से ही BMP-1/2/2K और T-72 टैंकों के लिए Thermal Imaging Sight बनाती है.
RBI MPC Meeting Live Updates: ब्याज दरों में कितनी होगी कटौती- आम आदमी को मिलेगा सस्ती EMI का तोहफा- फैसला कुछ देर में
भारतीय नौसेना (Indian Navy) को क्या मिलेगा- Compact Autonomous Surface Craft,
छोटे, ऑटोमेटेड समुद्री वाहन जो निगरानी और गश्त के लिए होते हैं.
फायदा:-Sagar Defence जैसे प्राइवेट प्लेयर्स को.
BrahMos Fire Control System और Launchers-भारतीय नौसेना में BrahMos मिसाइल सिस्टम के लिए अपग्रेड.
फायदा:-Larsen & Toubro (L&T),Godrej Aerospace
BARAK-1 Point Defence Missile System का अपग्रेड-दुश्मन की मिसाइल को रोकने वाला सिस्टम.
फायदा:-BEL, Bharat Dynamics, Adani Defence
भारतीय वायु सेना (IAF) को क्या मिलेगा
Mountain Radar की खरीद-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन की हरकतों को ट्रैक करने वाला रडार.
फायदा:-BEL, Astra Microwave
SAKSHAM और SPYDER Weapons System का अपग्रेड-इन्हें IACCS (Integrated Air Command and Control System) से जोड़ा जाएगा.फायदा:-फिर से BEL मुख्य दावेदार.
MALE (Medium Altitude Long Endurance) Drones-लंबे समय तक ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन.
फायदा:-Adani Defence,Tata Advanced Systems,BEL,Hindustan Aeronautics (HAL) (DRDO के MALE प्रोग्राम में HAL भी पार्टनर है)
L&T-S-400 Air Defence System का रख-रखाव- रूस से खरीदे गए एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम की मेंटेनेंस.
फायदा:-BEL, Bharat Dynamics और कुछ प्राइवेट कंपनियां.
अभी तक कैसा रहा डिफेंस शेयरों का प्रदर्शन?
Nifty India Defence Index पिछले 1 महीने में 11% नीचे है.BEL: करीब 8% गिरा.Bharat Dynamics: करीब 18% गिरा. यानी जो स्टॉक्स पहले कमजोर दिख रहे थे, उन पर अब नई सरकारी खरीद से पॉजिटिव सेंटिमेंट लौट सकता है.
निवेशकों के लिए Takeaway-अगर आप डिफेंस सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये DAC अप्रूवल्स आपके लिए एक संकेत हो सकते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां आने वाले महीनों में फोकस में रहने वाली हैं.
Source: CNBC