फ्री में मिलेंगे 4 शेयर! बस इस तारीख तक डिमैट में होना चाहिए ये NBFC Share; खरीदारी जोरों पर, आज 4% चढ़ा शेयर

नई दिल्ली: मंडे का ट्रेडिंग सत्र एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड के लिए शानदार रहा है। मार्केट खुलते ही शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर के भाव में 4% तक की रैली नजर आई है। इस तेजी के चलते शेयर ने 9788 रुपए के लेवल को टच कर लिया है। बीते शुक्रवार को शेयर 9371 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था। अब आप सोच रहे होंगे आज बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में तेजी क्यों आई? तो आइए इसका जवाब जानें।

तेजी की वजह

दरअसल हाल में ही बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए 1:2 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 4:1 अनुपात के हिसाब से बोनस शेयर का ऐलान किया था जिसके लिए अब कंपनी ने अपने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर 16 जून को चुना है। ध्यान दें ये रिकॉर्ड डेट स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों के लिए है।

रिकॉर्ड डेट क्या होती है?

रिकॉर्ड डेट हुआ तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को होल्ड करने वाले निवेशकों को कंपनी अपने ऐलान किए गए स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए योग्य समझता है। और आसान शब्दों में कहें तो अगर आप बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर को आगामी 16 जून तक अपनी डिमैट अकाउंट में होल्ड करते हैं तो आपको स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।
16 जून की डेट करीब है। जिस वजह से इन्वेस्टर बजाज फाइनेंस के शेयरों में अभी से खरीददारी करके अपनी डिमैट अकाउंट में शेयर को होल्ड करना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में उनको बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए काबिल माना जाएगा।

बजाज फाइनेंस कितना बोनस शेयर देगा?

बजाज फाइनेंस कंपनी ने 4:1 अनुपात के हिसाब बोनस शेयर देने का ऐलान किया है यानी जिस निवेशक के पास बजाज फाइनेंस कंपनी के 1 शेयर मौजूद होंगे उन्हें बदले में 4 शेयर दिया जाएगा।

दो टुकड़े में बटेगा बजाज फाइनेंस का शेयर

वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का कभी ऐलान किया है जो 1:2 अनुपात में किया जाएगा। अर्थात बजाज फाइनेंस का एक शेयर अब टूटकर के दो टुकड़ों में बंट जाएगा।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर्स को 33% रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 11% रिटर्न और पिछले 1 सप्ताह में 5% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 9788 रुपए है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times