क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
CLSA ने स्टॉक पर outperform रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 566 प्रति शेयर दिया है, यानि स्टॉक में मौजूदा भाव से 27% की बढ़त संभव है. रिपोर्ट के अनुसार, एबिटडा मार्जिन अपेक्षाओं से थोड़ा कमजोर रहा. कंपनी की कुल आय में 5% की गिरावट देखी गई. इसका मुख्य कारण यूरोप की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के साथ सप्लाई टर्म्स में बदलाव और एक प्रमुख ग्राहक से कम वॉल्यूम रहा. इसके साथ ही, रेयर अर्थ मेग्नेट्स की कमी ने ट्रैक्शन मोटर के उत्पादन को प्रभावित किया. सीएलएसए ने अमेरिका से जुड़े टैरिफ अस्थिरता पर भी चिंता जताई.
Jefferies ने भी Sona BLW पर Buy रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट घटाकर 515 प्रति शेयर कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहली तिमाही कमजोर रही और एबिटडा में 19% की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई, जो अनुमान के मुताबिक थी. प्रमुख कारणों में एक बड़े ओईएम के वॉल्यूम में गिरावट, रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी और टैरिफ के कारण मांग में नरमी शामिल हैं. जैफरीज का मानना है कि चीन में एंट्री, रेलवे व्यवसाय अधिग्रहण से फायदे और रेयर अर्थ पर निर्भरता कम करने की कोशिशों का कंपनी को सहारा मिल सकता है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 12.2% घटकर 124.7 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कारोबार के जरिए आय 4.2% घटकर 854 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 893 करोड़ रुपये थी. EBITDA 17.4% गिरा है. वहीं EBITDA मार्जिन भी घटकर 24.1% रह गया. गौरतलब है कि Sona BLW के शेयर इस साल की शुरुआत से अब तक 25% से अधिक गिर चुके हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC