Bharti Airtel Q1 Results 2025: भारती एयरटेल का मुनाफा 46% गिरकर ₹5,948 करोड़ पर आया, अनुमान से कमजोर

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं, जो मुनाफे के मोर्चे पर बाजार की उम्मीदों से काफी पीछे रहे. जहां रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिली है, वहीं नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट आई है. हम बात कर रहे हैं तिमाही दर तिमाही आधार पर. टेलीकॉम कंपनियों के नतीजों को बाजार तिमाही आधार पर कसता है. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही से लगभग 46% घटा है. कंपनी का शेयर 5 जुलाई 2025 को एक फीसदी बढ़कर 1931 रुपये के भाव पर बंद हुआ.एक साल में शेयर का रिटर्न 21 फीसदी है. लेकिन एफआईआई यानी विदेशी निवेशकों ने शेयर में बिकवाली की है. उनकी मार्च 2025 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 52.42 फीसदी से गिरकर 51.26 फीसदी पर आ गई है. इस दौरान डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी बिकवाली की है.उनकी मार्च 2025 के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 19.35 फीसदी से गिरकर 19.21 फीसदी पर आ गई है.

Bharti Airtel के तिमाही नतीजे- कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹11,022 करोड़ (Q4FY25) से घटकर ₹5,948 करोड़ रहा है. जबकि अनुमान ₹6,188.3 करोड़ रुपये रहने का था.
कंसोलिडेटेड आय (Revenue)-₹47,876 करोड़ (Q4FY25) से बढ़कर ₹49,462 करोड़ रुपये पर आ गई हैं. अनुमान था: ₹48,943 करोड़ रुपये रहने का.

EBITDA-₹27,009 करोड़ से बढ़कर ₹27,839 करोड़ (YoY आधार पर बढ़त) रहा है. EBITDA मार्जिन 56.4% से घटकर 56.3% (YoY) पर आ गए है.

मुनाफा क्यों गिरा-पिछली तिमाही में एयरटेल को कुछ एक बार के फायदे (one-off gains) का असर था, जिसकी गैरमौजूदगी से इस तिमाही का मुनाफा कमजोर रहा. साथ ही, अफ्रीका बिजनेस में दबाव और अन्य लागतों ने भी मुनाफे को प्रभावित किया.
मोबाइल डाटा कंजम्पशन 21.6% बढ़ा है. ये प्रति ग्राहक कंजम्पशन 26.9 GB/महीना रहा है.
ARPU में जबरदस्त उछाल-सालाना आधार पर एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ₹211 से बढ़कर ₹250 हो गया है.यह ट्रेंड टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी की मजबूत ग्राहक पकड़ और प्रीमियम प्लान्स की ओर शिफ्ट का संकेत देता है.
निवेशकों के लिए क्या संकेत
मुनाफे में गिरावट जरूर चिंता की बात है, लेकिन रेवेन्यू और ARPU में सुधार कंपनी के बिजनेस मॉडल की मजबूती दिखाता है.5G सर्विसेज के विस्तार और डेटा खपत में बढ़ोतरी के चलते लॉन्ग टर्म आउटलुक सकारात्मक बना रह सकता है.इन नतीजों के बाद शेयर में हलचल हो सकती है

Source: CNBC