चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में तेजी की रफ्तार कायम है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25100 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट ऊपर दिखाई दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने इंफो एज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए यूनियन बैंक पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jio Financial

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Jio Financial के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 9 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Info Edge Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Info Edge में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Info Edge में 1529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1605/1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1505 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Union Bank

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Union Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Union Bank में 157 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 163 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 154 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – India Shelter Finance

SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से India Shelter Finance का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि India Shelter Finance के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 894 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 1100 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl