कुल कमाई भी ₹6,956 करोड़ से बढ़कर ₹9,126 करोड़ तक पहुंच गई है. EBITDA में भी सुधार देखा गया है, जो 4,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,495 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि EBITDA मार्जिन में थोड़ा गिरावट आई है, जो 64.1% से घटकर 60.2% रह गई है.
मैनेजमेंट पर बड़ा फैसला
नतीजों के एलान के साथ अदानी पोर्ट ने मैनेजमेंट से जुड़ा एक बड़ा फैसला भी किया है. अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी को अब कंपनी का नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे कार्यकारी चेयरमैन थे. इस फैसले के बाद वो कंपनी के प्रमुख Key Managerial Personnel के रूप में काम करना बंद कर देंगे.
नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में, गौतम अदानी कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीतियों और मार्गदर्शन के लिए उत्तरदायी रहेंगे, जबकि ऑपरेशन से जुड़े रोजाना के फैसले अब मैनेजमेंट के अन्य अधिकारी लेंगे. यह बदलाव अदानी समूह के भविष्य के नेतृत्व और ऑपरेशन को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कंपनी के मजबूत कारोबारी प्रदर्शन से यह संकेत मिलता है कि वे भारतीय और ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ और भी मजबूत कर रहे हैं.
Source: CNBC