आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 108 करोड़ से बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो कंसोलिडेटेड कमाई 1176 करोड़ से बढ़कर 1281 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 262 करोड़ से बढ़कर 344 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 22.3% से बढ़कर 27% हो गया है.
GUJARAT FLUORO LIMITED के शेयरों में 5 अगस्त को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिन के कारोबार के दौरान शेयर 2.21% या ₹77.60 की कमी के साथ ₹3,434.60 पर पहुंच गए. दिन की शुरुआत ₹3,525 से हुई और इस दौरान ₹3,582 का उच्चतम स्तर भी छुआ गया, लेकिन अंत में शेयर ₹3,410 तक गिर गए. कंपनी का मार्केट कैप ₹37.79 हजार करोड़ के करीब है, और इसका पी/ई अनुपात 69.21 है. पिछले 52 सप्ताह में शेयर का उच्चतम स्तर ₹4,880.95 और न्यूनतम ₹3,105.10 रहा है. इस गिरावट के चलते निवेशकों में सतर्कता बढ़ गई है.
Eveready Q1 के नतीजे
एवररेडी ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में मुनाफा 29.3 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई 349 करोड़ से बढ़कर 374 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 49.3 करोड़ से बढ़कर 54 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 14% (YoY) है.
Source: CNBC