इस IPO ने दिया 2025 का सबसे बड़ा लिस्टिंग गेन, पहले ही दिन निवेशकों को हुआ 51% का मुनाफा

Aditya Infotech Share Price: आज शेयर बाजार में आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के शेयरों ने धमाकेदार शुरुआत की है। इसके शेयर BSE पर 1,018 रुपये और NSE पर 1,015 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 675 रुपये प्रति शेयर था। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीब 51 फीसदी का मुनाफा हो गया है। इस धमाकेदार लिस्टिंग के साथ साल 2025 का सबसे अधिक लिस्टिंग गेन देना वाला यह आईपीओ बन गया है। इससे पहले बीते महीने GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 49.8 फीसदी प्रीमियम के साथ मार्केट में दस्तक दी थी।

1300 करोड़ रुपये था IPO साइज

आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड ने इस आईपीओ के जरिए 1300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। यह सार्वजनिक पेशकश 31 जुलाई को बोली लगाने के लिए खुला, जबकि 2 अगस्त तक सब्सक्राइब किया गया। आदित्य इन्फोटेक का IPO दो हिस्सों में बंटा था, जिसमें 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

निवेशकों का मिला भरपूर प्यार

इस आईपीओ को निवेशकों को भरपूर प्यार मिला और 106 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 140.5 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 75.93 गुना बुक किया। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने 53.81 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया।

इस काम में जुटी है कंपनी

आदित्य इन्फोटेक ब्रांड CP प्लस के तहत काम करती है। यह भारत में वीडियो सर्विलांस और सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका नेटवर्क 550 से ज्यादा सिटीज और टाउन में फैला है, जिसमें 1,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 2,100 सिस्टम इंटीग्रेटर्स शामिल हैं। इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो स्मार्ट होम IoT कैमरे, AI-पावर्ड सर्विलांस सिस्टम, नंबर प्लेट रिकग्निशन, पीपल काउंटिंग, और इंडस्ट्रियल-ग्रेड सिक्योरिटी उपकरणों तक फैला है। FY25 में कंपनी ने 3,123 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 351 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था, जो बीते साल के मुकाबले 205% की शानदार बढ़त है।

Source: Mint