आपको बता दें कि एनएसडीएल का प्राइस ₹760 से ₹800 प्रति शेयर है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से 16 फीसदी ऊपर यानी 925 रुपये के भाव पर लिस्ट होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
Ajcon Global की राय-NSDL, भारत की अग्रणी डिपॉजिटरी, अब पब्लिक इनवेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. बड़े संस्थानों का समर्थन इसे मजबूत बनाता है. ₹800 के अपर प्राइस बैंड पर इसका वैल्यूएशन FY25 EPS ₹17.16 पर 46.62 P/E है, जो फेयर माना जा सकता है.”
Angel One की राय-₹800 के अपर प्राइस बैंड पर NSDL का वैल्यूएशन FY25 कमाई के आधार पर 47x P/E है, जो लिस्टेड पीयर CDSL से कम है. मजबूत मार्केट पोजिशन, हाई एंट्री बैरियर और डिजिटल इंडिया व कैपिटल मार्केट की ग्रोथ इसे लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बनाती है. इसलिए हम लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इसे ‘Subscribe’ रेटिंग देते हैं.”
NSDL IPO Allotment Finalized: कैसे चेक करें स्टेटस, कब होगी लिस्टिंग और क्या है आगे का प्लान?
इश्यू साइज: ₹4,011.6 करोड़ का यह पूरा इश्यू एक Offer For Sale (OFS) था — यानी कंपनी को इसमें से फंड नहीं मिलेगा.
सब्सक्रिप्शन
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन – 41.01 गुना, QIBs – 103.97 गुना, NIIs – 34.98 गुना, रिटेल – 7.73 गुना, कर्मचारियों का कोटा – 15.42 गुना हुआ है.
Allotment Status कैसे चेक करें?
BSE की वेबसाइट पर:
लिंक: BSE IPO Allotment
‘Equity’ चुनें → ‘NSDL Ltd’ सेलेक्ट करें
PAN या एप्लिकेशन नंबर भरें → ‘Search’ पर क्लिक करें
MUFG Intime India (Registrar) पर:-लिंक: MUFG IPO Allotment
‘NSDL Ltd’ चुनें
PAN / Application No. / DP ID में से कोई एक डिटेल भरें
‘Submit’ पर क्लिक करें
महत्वपूर्ण तारीखें
Demat में शेयर क्रेडिट: मंगलवार, 5 अगस्त 2025
Refunds: मंगलवार, 5 अगस्त 2025
Listing (Tentative): बुधवार, 6 अगस्त 2025, BSE पर
NSDL क्या है?
National Securities Depository Ltd (NSDL) भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है —
सबसे ज़्यादा एक्टिव डिमैट अकाउंट्स
सबसे बड़ा असेट वैल्यू कस्टडी में
सबसे बड़ी मार्केट हिस्सेदारी सेटलमेंट वैल्यू में
Source: CNBC