सपोर्ट लेवल बना स्ट्रांग रजिस्टेंस, नीचे आये ICICI Bank के शेयर, सेलिंग प्रेशर में स्टॉक बेचना सही स्ट्रैटेजी

शेयर मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर सेलिंग प्रेशर देखा गया. ट्रंप के रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ की धमकी के बाद बाज़ार के सेंटीमेंट्स बिगड़ गए. इसके साथ ही कुछ लार्जकैप स्टॉक के चार्ट पैटर्न भी अपने सपोर्ट लेवल से नीचे आ गए. लार्जकैप बैंक ICICI Bank Ltd के शेयर प्राइस भी मंगलवार को कमज़ोरी में आ गए.

ICICI Bank Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार दोपहर तक 1.20% की गिरावट के बाद 1446 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.इस कंपनी का मार्केट कैप 10.32 लाख करोड़ रुपए है. हाल ही में इस स्टॉक ने 1500 रुपए का ऑल टाइम हाई लेवल टच किया था.
आईसीआईसीआई बैंक के डेली चार्ट पर देखें तो इसमें 1460-1465 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग सपोर्ट था. प्राइस पिछले तीन माह में जब इस लेवल पर आया, उसमें बाइंग आई. 21 जुलाई को स्टॉक में ब्रेकआउट से पहले 1460-1465 की रेंज आईसीआईसीआई बैंक के के स्टॉक में रजिस्टेंस का काम कर रही थी, लेकिन 21 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन में ICICI Bank में अपसाइड ब्रेकआउट हुआ. इसके बाद 1460-1465 की रेंज स्टॉक में सपोर्ट बन गई. लेकिन इसके बाद मंगलवार की गिरावट ने एक बार फिर प्राइस को इस स्ट्रांग सपोर्ट लेवल से नीचे पुश कर दिया और अब सपोर्ट लेवल रजिसटेंस बन चुका है.

ICICI Bank में शॉर्ट सेलिंग सेटअप

आईसीआईसीआई बैंक के डेली चार्ट पर देखें तो मंगलवार के प्राइस एक्शन के बाद स्टॉक में सपोर्ट लेवल ब्रेक हुआ है, जिससे अब यह प्रॉफिट बुकिंग के साथ साथ फ्रेश सेलिंग का भी शिकार हो सकता है.
इस बैंकिंग स्टॉक में ऊपर की ओर 1460-1465 की रेंज में स्ट्रांग रजिस्टेंस है. इस रेंज को स्टॉप लॉस मानकर ICICI Bank के शेयर में शॉर्ट सेल किया जा सकता है, जिसमें 1400 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.
इस तरह 20 रुपए के स्टॉप लॉस में 45 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं, जिससे यह स्विंग ट्रेड 1:2 से अधिक का रिक्स रिवॉर्ड रेशो वाला ट्रेड बन सकता है.
आईसीआईसीआई बैंक में डाउन साइड देखें तो अब अगला सपोर्ट लेवल 1400 रुपए का लेवल हो सकता है, जहां से स्टॉक फिर से बाउंस दिखा सकता है. बीच में 1420 का एक लेवल ऐसा है, जहां कुछ रिएक्शन देखने को मिल सकती है.

आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च 2025 से 1200 रुपए से लगातार हायर हाई, हायर लो बनाकर अपसाइड रैली दी है.अब इसमें प्रॉफिट बुकिंग आई तो स्टॉक 1400-1370 की रेंज में आ सकता है.

Source: Economic Times