बैंक निफ्टी को लेकर किया अलर्ट-बैंक निफ्टी को लेकर सुशील केडिया थोड़ा ज्यादा सतर्क नजर आए. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में भी एक बार के लिए 56,100 तक जाने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद यह वापस 55,232 तक गिर सकता है. उनकी राय में, निफ्टी इस बार बैंक निफ्टी को पीछे छोड़ सकता है — यानी निफ्टी आउटपरफॉर्म करेगा.
इंडेक्स नहीं, स्टॉक पर फोकस की सलाह-केडिया ने निवेशकों को सलाह दी कि अभी के दौर में इंडेक्स पर ज्यादा फोकस करने के बजाय, शक्तिशाली मूवमेंट वाले स्टॉक्स को पहचानकर उनपर दांव लगाना ज़्यादा फायदेमंद रहेगा. उन्होंने DLF को लेकर एक स्पष्ट कॉल दिया — “कल के लो (निचले स्तर) को स्टॉप लॉस मानकर DLF में खरीदारी कर सकते हैं. 1070-1080 तक की चाल शुरू होती दिख रही है.”
डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट का संकेत-केडिया ने यह भी कहा कि डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स के चार्ट पर कमजोर पैटर्न नजर आ रहे हैं. उनके मुताबिक इनमें गिरावट की संभावनाएं ज्यादा हैं — “ऐसा लग रहा है कि अब ये टॉप बना चुके हैं और यहां से इनका डूबना शुरू होगा.”
निवेशकों के लिए प्रमुख संकेत:
निफ्टी 24,900 पार करे तो 26,200 तक जा सकता है.
बैंक निफ्टी में सीमित तेजी की उम्मीद — सतर्कता बरतें.
DLF जैसे स्टॉक्स में अच्छे रिटर्न की संभावना — स्टॉप लॉस के साथ खरीदें.
डिफेंस स्टॉक्स से दूर रहें — गिरावट का खतरा.
इंडेक्स की बजाय स्टॉक-पिकिंग स्ट्रैटेजी अपनाएं.
अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं, तो यह समय हर गिरावट को एक मौके की तरह देखने का है — लेकिन सिर्फ उन्हीं शेयरों में जहां चार्ट पैटर्न और फंडामेंटल्स दोनों मजबूत दिखते हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC