बैलेंस शीट में लगातार सुधार
Laxmi India Finance IPO 29 जुलाई को खुल गया था और 31 जुलाई को बंद हो गया था. इसकी पूरे देश में 158 शाखाएं हैं और कंपनी की बैलेंस शीट में भी लगातार सुधार हुआ है. निवेशक कम से कम 94 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. यह इश्यू 1.05 करोड़ नए शेयरों के साथ कुल 165.17 करोड़ रुपये और 0.56 करोड़ शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल के साथ कुल 89.09 करोड़ रुपये शेयरों का संयोजन था.
क्या करती है (Laxmi India Finance Business)
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस एक नॉन-डिपॉजिट लेने वाली NBFC है, जो भारत के गांव, सेमी अर्बन और अर्बन क्षेत्रों में कारोबारी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की 158 ब्रांच राजस्थान और गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तक में हैं. राजस्थान में तो लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शाखाओं की संख्या अपने समकक्ष NBFC से सबसे ज्यादा है. कंपनी मुख्य रूप से MSME, वाहन और निर्माण लोन देती है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC