PNB Housing Finance: कंपनी ने दी मैनेजमेंट में बड़ें बदलाव की जानकारी-शेयर पर रहेगी नजर

PNB Housing Finance ने 3 अगस्त को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने एग्जीक्यूटिव स्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए जतुल आनंद और वल्ली शेखर को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. यह नियुक्तियां 2 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगी. कपनी ने जानकारी दी कि उसके फंक्शन हेड्स जतुल आनंद को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. अब वह प्राइम और इमर्जिंग बिजनेस (जिसमें सेल्स, क्रेडिट, प्रोडक्ट और कलेक्शन शामिल हैं) के प्रभारी होंगे.

जतुल आनंद ने 19 जून 2013 को PNB हाउसिंग फाइनेंस में अपनी सेवा शुरू की थी और कंपनी में अब तक 12 सालों से अधिक सेवा दे चुके हैं. उन्हें कुल मिलाकर 22 सालों का अनुभव है. इससे पहले वह ICICI बैंक लिमिटेड और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं.
वल्ली शेखर को चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त

वल्ली शेखर को चीफ बिजनेस ऑफिसर (मुख्य व्यवसाय अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया है. अब वह अफोर्डेबल बिजनेस (जिसमें बिक्री, क्रेडिट, उत्पाद और कलेक्शन शामिल हैं) की समग्र ज़िम्मेदारी संभालेंगी.
वल्ली शेखर ने 6 जून 2022 को कंपनी में शामिल होकर अफोर्डेबल बिजनेस की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कंपनी में अब तक 3 साल पूरे किए हैं और कुल मिलाकर उन्हें 25 सालो का अनुभव है.
इससे पहले वह श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा हाउसिंग फाइनेंस, आधार हाउसिंग फाइनेंस सहित कई अन्य संस्थानों से जुड़ी रही हैं. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 17.75 फीसदी की गिरावट के साथ 811.15 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC