Top Trading Ideas: इन शेयरों में खरीदारी कराएगी मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों जता रहे हैं डबल भरोसा

Top Trading Ideas: बाजार में तेजी की रफ्तार कायम है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 25100 के पास निकला है। बैंक निफ्टी भी 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा मजबूती दिखा रहा है। सरकारी बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा। यूनियन बैंक, केनरा बैंक, और बैंक ऑफ इंडिया 3 से 4 परसेंट चढ़े। साथ ही IT, ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर में भी रौनक देखने को मिला। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिला। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर LIFE HIGH पर पहुंचा है। CDSL, एंजेल वन और CAMS में भी अच्छी खरीदारी रही। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

M&M- प्रकाश गाबा M&M के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3075 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

JSW Energy- मानस जयसवाल JSW Energy के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 515 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 540 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

HDFC AMC (Fut) रचना वैद्य HDFC AM के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5140 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

LIC Housing Finance- आशीष बहेती LIC Housing Finance के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 603 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 625-640 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सतपुते की पसंद

polycab (Fut) – राजेश सतपुते polycab के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6200-6220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6070 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सचिन उत्तेकर की पसंद

Coal India (Fut) – सचिन उत्तेकर Coal India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 396 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 406-420 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Stock Market: इन एनबीएफसी शेयरों पर रखें फोकस, अशोक लीलैंड, एमएंडएम फाइनेंस में दिखेगी अच्छी तेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl