FII–DII Data: जानिए हफ्ते के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने की कितने की बिकवाली- आ गई डिटेल

शुक्रवार 1 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में फिर से नेट बिकवाली की है जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने नेट खरीदारी के साथ अपना सपोर्ट जारी रखा. शु्क्रवार को FIIs ने कैश सेगमेंट में अनुमानित तौर पर 3366.40 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इसी दिन कैश मार्केट में लगभग 3186.86 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के अनुसार हफ्ते के आखिरी दिन FIIs ने 9379.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि 12745.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट बिकवाली 3,366.40 करोड़ रुपये की रही. शुक्रवार को DIIs ने शेयर बाजार में कुल 14990.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,803.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे कुल खरीदारी 3,186.86 करोड़ रुपये रही.

कैसा रहा बाजार

शुक्रवार 1 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 586 अंक गिरकर 80,600 पर और निफ्टी 203 अंक टूटकर 24,565 पर बंद हुआ. यह लगातार पांचवां हफ्ता रहा जब बाजार में गिरावट दर्ज दर्ज की गई. Nifty 50 के 35 से ज्यादा स्टॉक्स हफ्ते के अंत तक लाल निशान में रहे. Adani Enterprises, Kotak Mahindra Bank, Wipro, Tata Motors और Tata Steel टॉप लूजर रहे.
वहीं Hindustan Unilever, Jio Financial, Larsen & Toubro, Asian Paints, Trent और Hero MotoCorp टॉप गेनर्स में शामिल रहे.इस गिरावट की वजहें वैश्विक कमजोरी, एफआईआई की लगातार बिकवाली और कुछ सेक्टर्स में बनी चिंता रहीं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC