RailTel Share: कंपनी को BSNL से मिला बड़ा वर्क ऑर्डर- सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) ने शुक्रवार 1 अगस्त को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 166.38 करोड़ रुपये (टैक्स समेत) का एक एडवांस वर्क ऑर्डर (AWO) मिला है. यह ऑर्डर सर्विस-बेस्ड है और इसे 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना होगा. कंपनी ने बताया कि यह कार्य BSNL द्वारा दिए गए एडवांस वर्क ऑर्डर की शर्तों के अनुसार किया जाएगा.

पहली तिमाही के नतीजे
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में अपने मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 66 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 48.6 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय (Revenue from Operations) 33.2 फीसदी बढ़कर 743.8 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 558 करोड़ रुपये थी.

रेलटेल क्या करती है?
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करती है. यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है और एक विश्वसनीय एंड-टू-एंड IT एवं ICT सर्विस प्रोवाइडर के रूप में जानी जाती है. कंपनी के पास 62,000 किमी लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है, जो रेलवे ट्रैक के साथ बिछाया गया है.
इसके अलावा 21000 किमी का सिटीवाइड एक्सेस नेटवर्क 11000 से अधिक प्वाइंट्स ऑफ प्रजेंस (PoPs), और पूरे भारत में 1,100 से अधिक टेलीकॉम टावर्स हैं. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर BSE पर ₹13.50 या 3.68% की गिरावट के साथ ₹353.70 पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC