US Market: टैरिफ और कमजोर आर्थिक संकेतों से डरे निवेशक, बाजार में दिखी तेज गिरावट

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका द्वारा दर्जनों कारोबारी साझेदार देशों पर नए टैरिफ लगाने, अमेजन के कमजोर तिमाही नतीजों, और रोजगार के कमजोर आंकड़ों ने निवेशकों के बीच सेंटीमेंट्स बिगाड़ दिए हैं. इससे बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. नैस्डेक करीब 2 फीसदी गिर चुका है वहीं डाओ जोंस में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई. एसएंडपी 500 एक फीसदी से ज्यादा गिरा है. सत्र के शुरुआत में गिरावट ज्यादा रही थी और डाओ जोंस एक समय में 44131 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 43341 के स्तर तक आ गया था यानि इंडेक्स में 790 अंक तक की गिरावट देखने को मिली.

क्यों आई गिरावट
टैरिफ डेडलाइन से कुछ घंटे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कनाडा, ब्राज़ील, भारत और ताइवान सहित कई देशों से अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाया गया. इस घोषणा के साथ ही S&P 500 और NASDAQ दो महीने से अधिक के निचले स्तर पर आ गए, जबकि Dow Jones भी एक महीने से अधिक के निचले स्तर पर फिसल गया.

यहीं नहीं बाजार पर दबाव के लिए कुछ और वजहें भी रही हैं. जुलाई के लिए जारी आंकड़ों से पता चला कि अमेरिका में रोजगार वृद्धि अनुमान से काफी कमजोर रही, और पिछले महीने के आंकड़ों में भी बड़ी कटौती की गई है. इससे संकेत मिलता है कि अमेरिकी लेबर मार्केट में दबाव बढ़ रहा है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट के हवाले से लिखा गया कि यह रिपोर्ट काफी निराशाजनक रही… आज की रिपोर्ट के बाद बाज़ार लेबर मार्केट की स्थिति को लेकर और अधिक चिंतित हो गया है.
वहीं, CBOE वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) — जिसे वॉल स्ट्रीट का ‘डर दिखाने वाला इंडेक्स ‘ भी कहा जाता है — लगभग छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और इसमें 20.66 अंकों की तेजी देखी गई.
कहां आई गिरावट
S&P 500 के 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर में रही, जो 3.4% टूटा. इसकी मुख्य वजह Amazon के शेयरों में 6.7% की गिरावट रही, , जबकि AI पर केंद्रित कंपनियां Alphabet और Microsoft ने मजबूत प्रदर्शन किया. टेक्नोलॉजी सेक्टर में 1.9% और कम्युनिकेशन सर्विस सेक्टर में 1.5% की गिरावट दर्ज की गई. Apple में हल्की गिरावट रही है. वहीं Nvidia में 3.1% की गिरावट, Tesla में 2.6% की गिरावट, Meta Platforms में 2.5% की गिरावट और Alphabet में 1.4% की गिरावट रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC