PNC Infratech ने बताया है कि उसे 1 अगस्त 2025 को South Eastern Coalfields Limited (SECL) से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेंप्टेंस प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित Gevra OCP Expansion Project से जुड़ा हुआ है.
प्रोजेक्ट में क्या क्या शामिल
कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य माइनिंग सर्विस– Gevra OCP Expansion Project के तहत ओबी (OB) हटाने के लिए HEMM की हायरिंग, Surface Miner से कोयला निकालना और निकाले गए कोयले को कई स्थानों तक लोड करके पहुंचाने का कार्य शामिल है.
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 317.40 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 35.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC