Sri Lotus Developers IPO Final Day Updates : रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. आज 1 अगस्त 2025 को अपने तीसरे दिन शाम 4:15 बजे तक यह आईपीओ करीब 69 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ का साइज 792 करोड़ रुपये था. यानी ऑफर किए गए 3,96,58,730 शेयरों के बदले कुल 2,72,94,44,900 शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है. कंपनी का स्टॉक BSE और NSE पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होगा. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के भविष्य को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.
श्री लोटस डेवलपर्स के प्रमुख निवेशकों में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान व ऋतिक रोशन शामिल हैं. कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित, जो एक प्रमुख फिल्म निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं
लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस
यह आईपीओ तीसरे दिन शाम 4:15 बजे तक करीब 69 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी के करीब कोटा रिजर्व है, और यह अबतक 19.57 गुना भरा है.
QIB के लिए आईपीओ में 50 फीसदी कोटा रिजर्व है और यह अबतक 163.90 गुना भरा है.
NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी कोटा रिजर्व है और यह अबतक 57.58 गुना भरा है.
वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 18.84 गुना भरा है.
Sri Lotus Developers IPO GMP : 30%
श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 150 रुपये के लिहाज से 30 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक 150 रुपये इश्ययू प्राइस की तुलना में 195 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
आनंद राठी : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
ब्रोकरेज का कहना है कि श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब्स के अल्ट्रा लग्जरी और लग्जरी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट मार्केट में एक मजबूत स्थिति रखती है. यह इलाका शहर के सबसे प्रीमियम क्षेत्रों में से एक है. कंपनी ग्राहक को प्राथमिकता देती है और हमेशा अपने प्रोजेक्ट्स में अच्छी क्वालिटी, बेहतर वैल्यू और संतुष्टि देने की कोशिश करती है. कंपनी का एसेट-लाइट मॉडल, जिसमें जमीन मालिकों और हाउसिंग सोसाइटीज के साथ डेवलपमेंट एग्रीमेंट्स के जरिए काम होता है. अच्छा कैश फ्लो बना रहता है. कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा करने के लिए जानी जाती है.
Bajaj Broking : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, कंपनी वेस्टर्न सबर्ब्स और उसके आसपास अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में लीडिंग पोजीशन में है. कंपनी उच्च आय वर्ग के लिए मकानों की कीमतों को रणनीतिक रिसर्च के आधार पर तय करती है. हालांकि इसक के साथ कुछ रिस्क फैक्टर्स भी हैं, जैसे : कुछ चुनिंदा इलाकों पर ज्यादा निर्भरता, चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा न कर पाना, और तैयार हो चुके लेकिन अभी तक न बिके मकानों को बेचने में असफल होना.
Angel One : कंपनी के आउटलुक पर व्यू
एंजल वन का मानना है कि भारत का रियल एस्टेट मार्केट 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें हर साल औसतन 9.5% की ग्रोथ होगी. यह ग्रोथ लोगों की बढ़ती आय, बेहतर घर खरीदने की क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की वजह से होगी. हालांकि कुछ रिस्क हैं, जैसे : कंपनी का कारोबार ज्यादातर मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब्स तक ही सीमित है. सभी जरूरी सरकारी मंजूरियां समय पर मिलना जरूरी है. कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर अधिक निर्भरता है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express