प्रोजेक्ट कहां बनाना है? इसकी टाइमलाइन क्या है?
दरअसल बीते शनिवार को पीएनसी इंफ्राटेक ने बताया कि उनकी कंपनी को राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से एक फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए 239.94 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट दिया गया है। ये फ्लाई ओवर
राजस्थान के भरतपुर शहर के हीरादास चौराहे से लेकर के कुम्हेर गेट चौराहे तक बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अगले 24 महीने के अंदर पूरा करना है।
1 महीने में 28% रिटर्न
पीएनसी इंफ्राटेक शेयरों में आई इस तेजी के चलते आज कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर के 7651 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने से लगातार पॉजिटिव रिटर्न दे रहे हैं। आंकड़ों में बात करें तो पिछले एक सप्ताह में 10%, पिछले 1 महीने में 28% और पिछले 3 महीने में 17% का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
शेयरों में आई तेजी के बीच आज जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज की तरफ से पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी के शेयर पर एक बड़ी खबर दी गई है। दरअसल ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए अपनी टारगेट प्राइस को घटा करके 450 रुपए कर दिया है जो पहले 470 रुपए हुआ करता था। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 1 वर्ष के समय में कंपनी अपने इस टारगेट प्राइस की ओर पहुंच सकती है।
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की रूचि बढ़ी है। आंकड़ों में बात करें तो बीते 31 दिसंबर 2025 को FII की होल्डिंग 6.94% पर थी। जो बीते 31 मार्च 2025 के बाद FII की होल्डिंग 7.10% पर आ गई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times