Shanti gold Share Price: गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली और सप्लाई करने वाली कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। ये शेयर मार्केट में कदम रखने के साथ ही अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिए हैं। दरअसल, इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE पर इश्यू प्राइस 199 रुपये से 30.10 रुपये यानी 15.13 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। वहीं, NSE पर शेयरों ने 227.55 रुपये के स्तर पर डेब्यू किए, जो 14.35 रुपये की बढ़ोतरी है। हालांकि, ये लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी कम रही। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 233 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो 34 रुपये या 17.09% के प्रीमियम का संकेत दे रहा था।
लिस्टिंग के बाद शेयरों में उछाल
शेयर मार्केट में डेब्यू के बाद शेयरों में और तेजी आई। ये 238.36 रुपये तक पहुंच गए, यानी निवेशकों को 19% तक का फायदा हुआ। खासबात यह है कि यह बढ़ोतरी अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाने के बाद कमजोर बाजार में आई है, जो आज यानी 1 अगस्त से लागू हो चुका है।
निवेशकों का मिला भरपूर समर्थन
बता दें कि यह आईपीओ 25 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि 29 जुलाई 2025 तक खुला था। इसे निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला। कुल 1.26 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 102 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं थी। यानी 81.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपनी कैटेगरी को 151.48 गुना बुका किया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 117.33 बोलियां लगाईं। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने 30.37 गुना सब्सक्राइब किया। इस भारी मांग ने कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और निवेशकों के भरोसे को दिखाया। कंपनी ने 24 जुलाई को एंकर निवेशकों से 108 करोड़ रुपये भी जुटाए थे, जिनमें सोसाइटी जनरल और मेरु इनवेस्टमेंट फंड जैसे बड़े नाम शामिल थे।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और सिफारिशें संबंधित विशेषज्ञों या ब्रोकिंग फर्म्स के निजी मत हैं, न कि लेखक या मिंट के। निवेश से जुड़े किसी भी निर्णय से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना आवश्यक है, क्योंकि बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं और हर निवेशक की परिस्थिति भिन्न होती है।
Source: Mint