Stock Market Crash: FIIs बिकवाली समेत ये हैं शेयर बाजार में आई गिरावट के 4 बड़े कारण- अब आगे क्या?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ और रूस से ऊर्जा और हथियारों की खरीद पर जुर्माने के ऐलान का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई. सुबह 10:30 बजे तक सेंसेक्स 618 अंक की गिरावट के साथ 80,862 पर आ गया. वहीं, निफ्टी 183 अंक लुढ़क कर 24,671 पर आ गया. Reliance Industries, Tata Motors, Mahindra & Mahindra,

Bharti Airtel, Titan, State Bank of India (SBI) ये सभी शेयर भारी गिरावट के लिए जिम्मेदार रहे.

शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजहें

1-अमेरिका का टैरिफ झटका-ट्रंप ने भारत के सभी सामानों पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया.इसके अलावा, रूस से तेल और हथियार खरीदने पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा.इससे भारतीय एक्सपोर्ट सेक्टर पर दबाव बढ़ेगा और GDP ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने मनीकंट्रोल को बताया कि ये टैरिफ और जुर्माना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए निगेटिव संकेत है.
2- FII की बिकवाली-

विदेशी निवेशकों ने बुधवार को ₹850 करोड़ की बिकवाली की.लगातार FII की सेलिंग से वैल्यूएशन घटता है और निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ता है.

3- ग्लोबल संकेत कमजोर-एशियाई बाजारों में गिरावट, खासकर साउथ कोरिया, चीन और हांगकांग में लाल निशान.अमेरिका के शेयर बाजार भी मिले-जुले बंद हुए, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट पर असर पड़ा.
4- रुपया कमजोर-रुपया ₹87.80 के ऑल टाइम लो पर बंद हुआ था, हालांकि RBI की संभावित दखल से थोड़ी रिकवरी के बाद ₹87.66/$ पर ट्रेड करता दिखा.कमजोर रुपया इम्पोर्ट महंगा कर देता है और ट्रेड डेफिसिट बढ़ा सकता है.
टेक्निकल आउटलुक: निफ्टी के लिए क्या कहते हैं चार्ट्स-अनंत जेम्स, Geojit Financial Services के मुताबिक-निफ्टी ने 24,900 के ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गया.अब 24,650 का स्तर दोबारा टेस्ट हो सकता है.अगर निफ्टी 24,600 से नीचे फिसला, तो ये 24,450 तक जा सकता है.लेकिन अगर 24,788 के ऊपर टिक गया, तो रिलीफ रैली संभव है.25,050 के पार जाने पर ही 25,330 की उम्मीद बनेगी.
निवेशकों के लिए क्या सबकफिलहाल बाजार में अस्थिरता है, ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से बचें.विदेशी नीति, डॉलर, और टैरिफ की खबरों पर नजर रखें.डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाए रखें, ताकि जोखिम संतुलित रहे.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC