6,415% रिटर्न! NSE का ₹59 करोड़ का निवेश बना ₹3,840 करोड़, जानिए कैसे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक ऐसा निवेश किया था, जो अब जबरदस्त मुनाफा लेकर आया है. NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड में NSE का 59 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश अब बढ़कर करीब 3,840 करोड़ रुपए हो गया है. यानी करीब 6,415% का रिटर्न!

NSE के निवेश में यह बढ़त NSDL के हाल ही में खुले 4,012 करोड़ रुपए के IPO के चलते आई है, जो बीते दिन 30 जुलाई को ओपन हुआ है. माना जा रहा है कि इस IPO से कंपनी के पुराने निवेशकों को बड़ा फायदा मिलेगा.
NSE, NSDL के शुरुआती संस्थागत निवेशकों में शामिल था. NSE ने देश की पहली और सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी NSDL में 24% हिस्सेदारी खरीदी थी, जो 4.8 करोड़ शेयरों के बराबर है. NSE ने ये शेयर औसतन सिर्फ 12.28 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीदे थे. तब से अब तक इस इन्वेस्टमेंट की वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. NSDL ने IPO के लिए शेयर का हायर प्राइस 800 रुपए तय किया है. इस हिसाब से NSE के पास जो शेयर हैं, उनकी कुल कीमत अब 3,840 करोड़ रुपए हो गई है.

SEBI के नियमों की वजह से NSE को बेचने पड़ रहे शेयर

NSDL के IPO के तहत NSE अपने 1.8 करोड़ शेयर बेच रहा है. ये फैसला मुनाफा कमाने के लिए नहीं, बल्कि नियमों का पालन करने के लिए लिया गया है. SEBI (भारतीय बाजार नियामक) के एक नियम के अनुसार, कोई भी इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स किसी डिपॉजिटरी कंपनी में ज्यादा से ज्यादा 15% हिस्सेदारी ही रख सकता है. लेकिन NSE के पास अभी 24% हिस्सेदारी है, जो तय सीमा से ज्यादा है. इसलिए NSE को अपनी हिस्सेदारी घटानी पड़ रही है. इस हिस्सेदारी को बेचने के बाद NSE की हिस्सेदारी 24% से घटकर 15% हो जाएगी. NSDL ने अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में भी साफ लिखा है कि IDBI बैंक और NSE की हिस्सेदारी तय सीमा से ज्यादा है, इसलिए उन्हें मजबूरी में अपनी हिस्सेदारी कम करनी पड़ रही है.

NSDL का IPO खुलते ही बड़े निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी

NSDL का IPO आम लोगों के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला है. इसमें कंपनी के पुराने निवेशक जैसे- NSE, IDBI बैंक, SBI, यूनियन बैंक, HDFC बैंक, केनरा बैंक और IIFCL अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. कुल मिलाकर 5.01 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं. IPO का प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए तय किया गया है. यह IPO 6 अगस्त को BSE पर लिस्ट होने वाला है. IPO से पहले ही NSDL ने 1,201 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. ये पैसे एंकर इन्वेस्टर्स से आए हैं, जिन्हें पहले से तय कीमत पर 1.5 करोड़ शेयर दिए गए.
सबसे बड़ा निवेश LIC ने किया है, जिसने 144 करोड़ रुपए लगाए. इसके अलावा कुछ बड़े घरेलू और विदेशी निवेशकों जैसे- Small Cap World Fund, Fidelity, SBI म्यूचुअल फंड और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी IPO में दिलचस्पी दिखाई है.

NSDL के IPO से सरकारी बैंकों की चांदी, पुराना निवेश बना करोड़ों का मुनाफा

NSDL के IPO से कई सरकारी बैंकों और संस्थाओं को दशकों पुराने निवेश पर जबरदस्त कमाई होने जा रही है. IDBI बैंक ने सालों पहले NSDL के शेयर सिर्फ 2 रुपये प्रति शेयर में खरीदे थे. अब वही 2.22 करोड़ शेयर बेचकर बैंक को करीब 1,776 करोड़ रुपए मिलेंगे. यानी लगभग 39,900% का फायदा. SBI भी ऐसे ही 40 लाख शेयर बेच रहा है, जिनसे उसे 320 करोड़ रुपए मिलेंगे. ये शेयर भी कभी 2 रुपये में खरीदे गए थे.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5 लाख शेयर 5.20 रुपए में लिए थे. अब उन्हें बेचकर बैंक को 40 करोड़ रुपये मिलेंगे, यानी 15,000% से ज्यादा का रिटर्न. कुछ प्राइवेट बैंकों को भी अच्छा फायदा हो रहा है. जैसे HDFC बैंक ने 20.1 लाख शेयर 108 रुपए में खरीदे थे, जिन्हें बेचकर अब उसे करीब 139 करोड़ रुपए मिलेंगे. कुल मिलाकर, ये IPO सिर्फ शेयर बेचने का मौका नहीं, बल्कि इन संस्थानों के लिए पुराने निवेश को करोड़ों में बदलने का शानदार मौका है.

डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह ना समझें…

Source: Economic Times