Trump Tariff के बाद गुरुवार को बाजार में क्या होगा? खुद एक्सपर्ट से जानिए जवाब

डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ एलान के बाद इंतजार है कि भारतीय शेयर बाजार में इसका असर कितना बड़ा होगा? क्या बाजार ने पहले ही टैरिफ की चिंता को पचा लिया था? या फिर बाजार के अनुमान से 25% का टैरिफ यह ज्यादा है? किन सेक्टर और शेयरों पर इसका असर देखने को मिलेगा और आखिर यह कितना बड़ा होगा. एक्सपर्ट्स ने इस बारे में जानकारी दी है. आगे उनकी पूरी डिटेल जानते हैं.

Kotak Mahindra AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह ने बुधवार, 30 जुलाई को कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ लगाने के फैसले से भारतीय बाजार निगेटिव रूप से प्रभावित हो सकते हैं.
शाह ने कहा, “अमेरिकी नीतियों की अनिश्चितता के बावजूद, दोनों देशों के रणनीतिक गठजोड़ को देखते हुए एक टैरिफ समझौते की उम्मीद थी. लेकिन अब इस फैसले से बाजार पर निगेटिव असर पड़ सकता है.”

GIFT Nifty ने दिया संकेत
टैरिफ एलान के बाद शाम 8:35 बजे GIFT Nifty में 150 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई, जो भारतीय बाजारों में कमजोर शुरुआत का संकेत देता है. बुधवार को Nifty 33.95 अंक बढ़कर 24,855.05 पर और BSE Sensex 143.91 अंक यानी 0.2% बढ़कर 81,481.86 पर बंद हुआ. ये इंडेक्स लगातार दो सत्रों में बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि इससे पहले तीन सेशन में गिरावट दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें:- ट्रंप ने भारत पर लगाया 25%टैरिफ, अचानक धड़ाम हुआ गिफ्ट निफ्टी, अब कल क्या होगा?
ट्रंप ने एलान में क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एलान किया कि अमेरिका 1 अगस्त से भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाएगा. इसके साथ ही, भारत के रूस के साथ एनर्जी और डिफेंस संबंधों के कारण अतिरिक्त जुर्माना भी लगेगा, हालांकि इसका ब्यौरा नहीं दिया गया. भारत फिलहाल में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
शाह ने कहा, “बाजार अब ‘TACO’ (Trump Always Chickens Out) ट्रेड की उम्मीद करेगा. लेकिन, ऐसा तभी होगा, जब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर आगे की बातचीत में आपसी सहमति बनती है. इस बीच, चीन ईरान तेल, म्यांमार और रूस के साथ ट्रेड और उत्तर कोरिया के सपोर्ट पर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की अनादर कर रहा है. अर्थव्यवस्था का आकार और कंपिटीशन स्पष्ट रूप से फायदेमंद होता है.”

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के जॉइंट CEO, फिरोज अजीज ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और निवेश संबंधों में अभी सुधार की गुंजाइश है और यह चिंताजनक स्थिति में नहीं है. बाजार में मुख्य रूप से घरेलू निवेशक सक्रिय हैं, और विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगभग 85% शॉर्ट हैं.
उन्होंने कहा, “बड़ी बिकवाली की उम्मीद नहीं है. कुछ अस्थिरता हो सकती है, लेकिन 2-3 साल के निवेशकों के लिए यह गिरावट खरीदारी का अवसर होगी, क्योंकि बाजार पहले ही 10 महीने की समय सुधार से गुजर चुका है.”
यह भी पढ़ें:- ये है 4 शेयरों की पूरी लिस्ट, ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद कल बाजार खुलते ही दिखेगा फुल एक्शन
किन सेक्टर पर दिखेगा असर?
फार्मा :- फार्मास्यूटिकल्स एक्सपोर्ट पर टैरिफ अचानक 0 से 25% होने से Sun Pharmaceutical, Lupin और Dr. Reddy’s Laboratories जैसी कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय फार्मा कंपनियां अपने एक्सपोर्ट का आधा से ज्यादा अमेरिका पर निर्भर करती हैं.
टेक्सटाइल:- गुरुवार, 31 जुलाई को चार भारतीय टेक्सटाइल कंपनियां – Gokaldas Exports Ltd., Welspun Living Ltd., Indo Count Industries Ltd. और Pearl Global Ltd. – ध्यान में रहेंगी. ये चारों कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी निर्भर हैं. Gokaldas Exports और Indo Count Industries की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है. Welspun Living की 65% और Pearl Global की 50% आय अमेरिकी बाजार से है.
जेम्स & ज्वेलरी:- जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल का कहना है कि इस सेक्टर पर बुरा असर देखने को मिल सकता है. अमेरिका इस सेक्टर के लिए एक बड़ा बाजार है. यहां भारत से करीब 10 अरब डॉलर के जेम्स & ज्वेलरी एक्सपोर्ट होते हैं, जोकि भारतीय इंडस्ट्री का करीब 30% है. यह टैरिफ से कीमतें बढ़ने, शिपमेंट में देरी, प्राइसिंग पर असर के साथ सप्लाई चेन को भी प्रभावित करेगा.
इलेक्ट्रिकल & मशीनरी :- अमेरिका में भारत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिकल मशीनरी एक्सपोर्ट करता है, जिसमें स्मार्टफोन्स शामिल है. 2024 में यह एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 12 अरब डॉलर था. ऐसे में टैरिफ का असर यहां भी देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- रुपया पहले 5 महीने के निचले स्तर पर फिसला, अब ट्रंप के एलान के बाद फिर तेज गिरावट शुरू

Source: CNBC