NSDL IPO Subscription Status, Brokerage Review : भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ आज खुलने के कुछ ही देर में 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा भी 100 फीसदी से ज्यादा भर गया. आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. यह IPO 5.01 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का आईपीओ आज दोपहर 1:05 बजे तक 100 फीसदी भर गया है.
रिेटल कोटा 35% है और यह अबतक 104 फीसदी भरा है.
QIB कोटा करीब 50% है और यह अबतक 50 फीसदी भरा है.
NII कोटा 15% के करीब है और यह अबतक 127 फीसदी भरा है.
कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 179 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम
NSDL IPO पर ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो 46.6x है (FY25 की कमाई के आधार पर), और इसका मार्केट कैप 16,000 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ के बाद कंपनी की रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 17.1% रहेगी. ब्रोकरेज के अनुसार वैल्युूएशन उचित है, इसे ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह है.
NSDL IPO पर ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार NSDL भारत में डिपॉजिटरी सेवाओं की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी है और डीमैट प्रक्रिया की अगुवाई करने वाली भी रही है. कंपनी अब अपनी सेवाओं में और वैल्यू जोड़ रही है और नए विकल्पों के साथ अपने दायरे को बढ़ा रही है.
पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी ने औसतन 15.13 रुपये का EPS (प्रति शेयर कमाई) और 16.75% का RoNW (नेटवर्थ पर रिटर्न) दिया है. अगर हम FY25 की अनुमानित कमाई को देखें, तो IPO की P/E वैल्यूएशन 46.62 गुना है. FY24 की कमाई के आधार पर यह 58.10 गुना है.
IPO का ऊपरी प्राइस बैंड 800 रुपये है, जिस पर कंपनी का मूल्यांकन FY25 की कमाई के अनुसार P/E 46.62x और FY24 की कमाई के अनुसार P/E 58.10x बनता है. यह वैल्यूएशन उचित है, क्योंकि NSDL की मजबूत मार्केट स्थिति, नियमित और स्थिर कमाई और आगे बढ़ने की क्षमता को देखते हुए यह निवेश के लिए सही है.
GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम 18%
आईपीओ बाजार में NSDL को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. NSDL का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 140 से 145 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 800 रुपये के लिहाज से करीब 18 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी का स्टॉक 800 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 940 से 945 रुपये के बीच लिस्ट हो सकता है.
OFS : कौन बेच रहा है शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
एचडीएफसी बैंक
आईडीबीआई बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
एसयूयूटीआई (SUUTI)
यह बिक्री, बाजार नियामक SEBI के उस नियम का पालन करते हुए की जा रही है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी एकल संस्था मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों (जैसे डिपॉजिटरी, स्टॉक एक्सचेंज) में 15% से अधिक हिस्सेदारी नहीं रख सकती.
अभी किसकी कितनी हिस्सेदारी
IDBI Bank: 26.1% हिस्सेदारी
NSE: 24%
HDFC Bank: 7.95%
SBI: लगभग 5%
NSDL : भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी
NSDL, भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो निवेशकों के शेयर और एसेट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखने का कार्य करती है. यह संस्था देश के पूंजी बाज़ार की पारदर्शिता, गति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कंपनी ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, लेकिन अगस्त में यह प्रक्रिया रोक दी गई. बाद में अक्टूबर 2024 में SEBI से मंजूरी मिली और अब यह लिस्टिंग के लिए तैयार है.
NSDL का वित्तीय प्रदर्शन
NSDL की ऑपरेशन से होने वाली कमाई FY23 में 1,021.99 करोड़ रुपये थी, जो FY24 में बढ़कर 1,268.24 करोड़ रुपये हो गई. FY25 में यह और बढ़कर 1,420.15 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में 234.81 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 343.12 करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express