मिडकैप पीएसयू बैंक का स्टॉक लो लेवल से 28% की तेज़ी दिखा चुका है, कंपनी के प्रॉफिट में 32% का इज़ाफा, LIC का भी सपोर्ट

नई दिल्ली: सरकारी बैंक Bank of India का स्टॉक बुधवार को निवेशकों की रडार पर है. स्टॉक में 3 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई जिससे स्टॉक ने 116.90 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी बैंक के शेयर 2.77 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 115 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. यह तेज़ी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि बैंक ने मंगलवार को अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है, जिसमें उसे जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है.

तिमाही के नतीजे

बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.27 प्रतिशत तक बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,703 करोड़ रुपये था. लाभ में यह मज़बूत वृद्धि मुख्य रूप से बेहतर फाइनेंशियल परफॉरमेंस के कारण हुई, हालाँकि ब्याज से मिली इसकी मुख्य आय (नेट इंटरस्ट इनकम) में मामूली वृद्धि ही देखी गई.
इस तिमाही में बैंक को अपने मुख्य लोन बिजनेस से थोड़ी कम आय हुई, नेट इंटरस्ट इनकम (एनआईआई) 3.29% घटकर 6,068 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,275 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9% बढ़कर चालू वित्त वर्ष (Q1FY26) की पहली तिमाही में 4,009 करोड़ रुपये तक पहुँच गया.

बैंक की कुल जमा राशि में लगातार वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.07% अधिक रही. इसमें घरेलू जमा राशि में 9.62% और CASA (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) जमा राशि में 2.50% की वृद्धि शामिल है. 30 जून, 2025 तक, CASA जमा राशि बैंक के कुल जमा आधार का 39.88% थी, जो कम लागत वाले फंडों की अच्छी हिस्सेदारी को दिखाता है.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में, बैंक ऑफ इंडिया का रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) 0.82% था. तो इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) 13.55% था. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम), वैश्विक स्तर पर 2.55% और भारत में इसके संचालन के लिए 2.82% था.

LIC का भी सपोर्ट

कंपनी में एलआईसी की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक LIC के पास एलआईसी पी एंड जीएस फंड के माध्यम से कंपनी में 386,186,523 शेयर यानी कंपनी की 8.48 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.

Source: Economic Times