15 रुपए के पेनी स्टॉक में तूफानी वॉल्यूम के साथ खरीदारी, एनएससी पर 5.70 करोड़ शेयर का ट्रांजेक्शन, एक माह में 23% की तेज़ी

शेयर मार्केट में मंगलवार को तेज़ी का दौर देखने को मिला और बाज़ार ने डीप करेक्शन करते हुए सपोर्ट लेवल से बाइंग दिखाई. निफ्टी ने 24600 के लो लेवल से बाउंस बैक किया और 24800 के लेवल से ऊपर क्लोज़िंग दी. इस दौरान कुछ ऐसे पेनी स्टॉक भी नज़रों में रहे, जिनमें लगातार खरीदारी हो रही है. PC Jeweller Ltd के शेयर तेज़ी के साथ 15.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 10.44 हज़ार करोड़ रुपए है.

पीसी ज्वेलर में मंगलवार को हैवी वॉल्यूम आया और एनएसई पर 5.70 करोड़ शेयर का ट्रान्जिक्शन देखने को मिला. इस दौरान स्टॉक में तेज़ी देखने को मिली. इस पेनी स्टॉक में पिछले एक माह में 23% की तेज़ी देखी गई. कंपनी में वारंट इश्यू की खबर भी है, जिसका असर पिछले दो दिनों से स्टॉक में देखा जा रहा है.
पीसी ज्वेलर के कंपनी बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर प्रेफरेंशियल रूट के ज़रिए वॉरंट्स के आवंटन को मंज़ूरी दे दी है. पिछले शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने यह जानकारी साझा कर चुका है. ये वॉरंट्स एक प्रमोटर और ग्यारह नॉन-प्रमोटर्स को आवंटित किए गए हैं. इस कंपनी अपडेट्स पर स्टॉक में एक्टिविटीज़ बढ़ रही हैं. स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 19.65 रुपए है, जबकि 52 वीक लो प्राइस 8.20 रुपए है. शुक्रवार से मंगलवार तक एनएसई पर इसका एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 करोड़ शेयरों से अधिक रहा है.

PC Jeweller Ltd ने पिछली कुछ तिमाही में अपना कर्ज़ कम किया है. 10.44 हज़ार करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली इस कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशो 0.35 है, जिसका मतलब है कि कंपनी पर कर्ज़ तो है लेकिन नियंत्रित कर्ज़ है. पिछले तीन सालों में पीसी ज्वेलर ने क्रमिक आधार पर 51.5 % का प्रॉफिट दर्ज किया है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 12.70% रहा है.
कंपनी एक समय कर्ज़ में थी, लेकिन लगातार कमाई से उसका कर्ज़ कम हुआ है.लगातार बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी ने कर्ज भी कम किया और अपना प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ाया है. पीसी ज्वेलर ने पिछले 5 वर्षों में 47.5% की कंपाउंडिंग ग्रोथ दर्ज की है, जो बता रही है कि कंपनी की कमाई बेहतर हुई है, जिसका असर अब शेयर प्राइस पर भी देखने को मिल रहा है.

पीसी ज्वेलर के शेयर प्राइस परफॉर्मेंस देखें तो पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 77% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

Source: Economic Times