कैसे रहे तिमाही नतीजे
जुबिलेंट फार्मोवा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मिला जुला प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 482 करोड़ से घटकर 103 करोड़ रुपये रह गया.यानि मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 78.6 फीसदी की गिरावट रही है.
हालांकि, इसी अवधि में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,732 करोड़ से बढ़कर 1,901 करोड़ रुपये हो गई. यानि आय एक साल में आय 9.7 फीसदी बढ़ गया है.
EBITDA भी 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 290 करोड़ रुपये तक पहुंच है, इसमें साल दर साल के आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं EBITDA मार्जिन 14.5% से बढ़कर 15.2% पर आ गया.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक में फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट बनी हुई है. नतीजों के बाद स्टॉक पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6.5 फीसदी गिर गया. हालांकि गिरावट के साथ ही स्टॉक ने कुछ नुकसान कवर भी किया. नतीजों के बाद तेज उतार-चढ़ाव में 1096 का दिन का न्यूनतम स्तर दर्ज करने का बाद स्टॉक 1140 के स्तर के ऊपर स्थिर हुआ. स्टॉक का पिछला बंद स्तर 1173 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC