Stocks in Focus Today : आज यानी 29 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IndusInd Bank, GAIL, PNC Infratech, ONGC, NTPC Green Energy, NTPC, Asian Paints, Torrent Pharma, Waaree Energies, Mazagon Dock Shipbuilders, Railtel Corporation, Adani Total Gas, L&T, Bank of India, Dilip Buildcon, Deepak Fertilisers, GMR Airports, Happiest Minds, Jubilant Pharmova, Piramal Enterprises, Star Health, Varun Beverages, Welspun Corp जैसे शेयर शामिल हैं.
NTPC, Asian Paints
आज 29 जुलाई 2025 को NTPC और Asian Paints के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज L&T, Amber Enterprises, Bank of India, Dilip Buildcon, Deepak Fertilisers, GMR Airports, Happiest Minds, Jubilant Pharmova, Piramal Enterprises, Star Health, Varun Beverages और Welspun Corp के भी नतीजे जारी होंगे.
IndusInd Bank
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का मुनाफा जून, 2025 को समाप्त तिमाही में 72 फीसदी घटकर 604 करोड़ रुपये रहा है. इंडसइंड बैंक खराब कर्ज की पहचान करने और वायदा-विकल्प खंड में कथित अनियमितताओं से जूझ रहा है. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,171 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जबकि बीती मार्च, 2025 तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बैंक की कुल आय घटकर 14,420.80 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14,988.38 करोड़ रुपये थी.
Gail (India)
नेचुरल गैस कंपनी गेल (इंडिया) का मुनाफा जून तिमाही में 30 फीसदी घटकर 1,886.34 करोड़ रुपये रहा है. पेट्रोरसायन कारोबार में बढ़ते घाटे और गैस विपणन मार्जिन में गिरावट के कारण मुनाफे में कमी आई. पेट्रोरसायन कारोबार का घाटा सालाना आधार पर 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 34,792.45 करोड़ रुपये हो गई.
PNC Infratech
कंपनी ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा निकाले गए टेंडर में 2,956.66 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली (L1) लगाई है. यह ठेका छत्तीसगढ़ में गेवरा ओसीपी विस्तार परियोजना के लिए है. इसमें कोयले की खुदाई, उसके परिवहन और अन्य खनन सेवाएं शामिल हैं. इसके तहत भारी मशीनों (HEMM) की मदद से मिट्टी हटाना, सतह खनन द्वारा कोयला निकालना, और निकाले गए कोयले को विभिन्न स्थानों तक पहुंचाना शामिल है.
ONGC
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ने BP एक्सप्लोरेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर सौराष्ट्र बेसिन में समुद्री क्षेत्र (ऑफशोर) की खोज के लिए एक संयुक्त समझौता (JOA) किया है.
NTPC Green Energy
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का मुनाफा जून, 2025 की तिमाही में सालाना आधार पर 59 फीसदी बढ़कर 220.48 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय 24 फीसदी बढ़कर 751.69 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 607.43 करोड़ रुपये थी. एनजीईएल का कुछ खर्च सालाना आधार पर 423.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 492.55 करोड़ रुपये हो गया.
Torrent Pharmaceuticals
टोरेंट फार्मा का मुनाफा जून तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गया. भारत और अमेरिका सहित विभिन्न बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा. कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,178 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,859 करोड़ रुपये थी.
Source: Financial Express