Q1 Results: KEC का मुनाफा 42% उछला, 5,000 करोड़ से ज्यादा की आय और 34000 करोड़ की ऑर्डरबुक, शेयर पर रखें नजर

KEC International Ltd ने कारोबारी साल 2025 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY25) के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल – जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 87.6 करोड़ रुपये की तुलना में 42.3% बढ़कर 125 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 11.3% की ग्रोथ हुई है और यह 4,512 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये हो गई. यह ग्रोथ सभी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ के कारण देखने को मिली है.
ऑपरेशनल प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया. कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 29.5% बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 270.3 करोड़ रुपये था. मार्जिन 6% से बढ़कर 7% हो गया, जो बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी और प्रोजेक्ट एग्जीक्युशन के दम पर देखने को मिला है.

क्या है ऑर्डरबुक की स्थिति?
कंपनी ने बताया कि उसे इस साल अब तक 5,517 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है. इसमें मुख्य रूप से ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्युशन (T&D) और सिविल बिजनेस से आए हैं. इस साल अब तक कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 34,409 करोड़ रुपये की है. इसके अतिरिक्त 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के L1 ऑर्डर हैं.

कंपनी ने यह भी बताया कि 30 जून 2025 तक नेट डेट यानी कर्ज 5,348 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 250 करोड़ रुपये कम है.
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
KEC International Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEI विमल केजरीवाल ने कहा, “हमने इस साल की शुरुआत मजबूत प्रदर्शन के साथ की है, जिसमें आय में मजबूत ग्रोथ, मुनाफे में बढ़ोतरी और कर्ज के स्तर में कमी शामिल है. कर्मचारी कमी और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं जैसी चुनौतियों के बावजूद, हमने लगातार लाभकारी आय ग्रोथ हासिल की है.”
KEC International : शेयर प्रदर्शन
कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले सोमवार को यह शेयर मामूली बढ़त के साथ 862 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. 2025 में अब तक इस शेयर में 28% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, बीते एक साल के दौरान यह लगभग सपाट रहा है. इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 1313.25 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 627.45 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC