Deep-Tech में तहलका मचाने की तैयारी! Kaynes ने खरीदी 3 कंपनियों में करोड़ों की हिस्सेदारी

Kaynes Technology India Ltd ने सोमवार को जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने भारत में एयरोस्पेस और डीप-टेक्नोलॉजी सेक्टर में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए तीन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह Aerocaliph Components Pvt. Ltd. और Cryo Precision Technologies Pvt. Ltd. में 76% हिस्सेदारी और Tranzmeo IT Solutions Pvt. Ltd. में 11.13% हिस्सेदारी हासिल करेगी.

क्या है इस अधिग्रहण के डिटेल्स

  • Aerocaliph Components: Kaynes Technology 60.3 लाख रुपये में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी.
  • Cryo Precision Technologies: कंपनी 7,03,366 रुपये में 76% हिस्सेदारी हासिल करेगी.
  • Tranzmeo IT Solutions: 43.09 करोड़ रुपये में 11.13% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी, ताकि भारत में पैसिव फाइबर-ऑप्टिक केबल्स को इंटेलिजेंट लॉन्ग-रेंज सुपर सेंसिंग नेटवर्क में बदला जा सके.

इन तीनों अधिग्रहणों के 30 सितंबर तक पूरे होने की उम्मीद है.

Kaynes Technology का कहना है कि ये अधिग्रहण भारत में एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग और डीप-टेक्नोलॉजी सेक्टर में सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य की संभावनाओं और अवसरों का फायदा उठाया जा सके.
Kaynes Technology : शेयर प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 3.33% की गिरावट के साथ 5,504 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने के दौरान यह स्टॉक करीब 10% नीचे फिसला है. लेकिन, पिछले 6 महीने में 18% से ज्यादा का रिटर्न भी दिया है. 2025 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें 27% की गिरावट दिखी है. Kaynes Technology का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 7,822 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 3,825.15 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC