Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 35% घटा, कल बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन

Mazagon Dock Shipbuilders Limited ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल – जून) के नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर इस सरकारी डिफेंस के मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है. बेस और डिपो स्पेयर पार्ट्स की खरीद से संबंधित खर्चों में बढ़ोतरी होने की वजह से कंपनी के मुनाफे पर असर दिखा है.

हालांकि, कंपनी की आय में लगातार ग्रोथ जारी है. ये आठवीं तिमाही है, जब Mazagon Dock की आय में लगातार ग्रोथ देखने को िली है.
Mazagon Dock Q1 नतीजे?

नेट मुनाफा : अप्रैल – जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 452 करोड़ रुपये था. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपये था. इसमें सालाना आधार पर 35% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 39% की ग्रोथ है. 0
आय : जून तिमाही में कंपनी की आय 2,625.5 करोड़ रुपये रही. इसके पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 2,357 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर इसमें 11.4% की ग्रोथ दिखी है. तिमाही आधार पर इसमें 17% की गिरावट है.

EBITDA : कंपनी की कामकाजी मुनाफे में भी सालाना आधार पर 53% की गिरावट दिखी है. जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 642 करोड़ रुपये से घटकर 301 करोड़ रुपये पर आ गया है.
मार्जिन : कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 27.4% से घटकर 11.4% हो गया, जो उच्च लागत और कम ऑपरेशनल एफिशिएंसी का संकेत है.
Mazagon Dock : शेयर में प्रदर्शन
नतीजे जारी होने से पहले Mazagon Dock के शेयर 3.4% गिरकर 2,789.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. यह सरकारी शेयर अपने रिकॉर्ड ऊपरी स्तर से 25% से नीचे है. बीते एक महीने के दौरान 13% की गिरावट देखने को मिली है. Mazagon Dock का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 3,775 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 1,914 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- IndusInd Bank Q1 Results: मुनाफे में 72% की भारी गिरावट, अब मंगलवार को शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन

Source: CNBC