Q1 Results: 8% मुनाफा गिरा, कानूनी पेंच फंसा! GAIL के तिमाही नतीजे के बाद मंगलवार को शेयर में क्या होगा?

महारत्न सरकारी कंपनी कंपनी GAIL (इंडिया) लिमिटेड ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल अनसिक्योर्ड डिबेंचर से मिली रकम के उपयोग में कोई बदलाव नहीं हुआ. नतीजे जारी होने से पहले सोमवार को GAIL शेयर 1.97% गिरकर 179.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

GAIL के Q1 नतीजे?
नेट मुनाफा : जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,886 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (Q4 FY25) में 2,049 करोड़ रुपये था. इसमें तिमाही आधार पर 8% गिरावट दिखी है. CNBC-TV18 के अनुमान 1,978 करोड़ रुपये थे.

आय: इस दौरान आय 34,768 करोड़ रुपये, जो पिछली तिमाही में 35,685 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर GAIL की आय में 0.9% की ग्रोथ दिखी है. CNBC-TV18 का अनुमान 34,474 करोड़ रुपये था.
EBITDA: कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3,334 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 3,216 करोड़ रुपये थी. इसमें पौने चार फीसदी यानी 3.7% की ग्रोथ दिखी है. CNBC-TV18 का अनुमान 3,389 करोड़ रुपये था.

मार्जिन: जून तिमाही में कंपनी मार्जिन 9.6% रही, जो पिछली तिमाही में 9% थी. CNBC-TV18 का अनुमान 9.8% था.
रेगुलेटरी चुनौतियां
GAIL ने बताया कि वह पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ आदेशों को अपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (APTEL) में चुनौती दे रही है. कुछ ग्राहकों ने भी PNGRB के आदेशों को अदालत में चुनौती दी है. कंपनी का कहना है कि इन मामलों से संबंधित समायोजन तब किए जाएंगे, जब मुद्दों का अंतिम समाधान हो जाएगा.
नेफ्था पर विवाद
रिपोर्ट में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया है, जिसमें कंपनी द्वारा निर्मित ‘नेफ्था’ की श्रेणी से संबंधित अंतर एक्साइज ड्यूटी की मांग की गई है. यह मांग 2,889 करोड़ रुपये की है, जिसमें 30 जून 2025 तक ब्याज सहित कुल 3,674 करोड़ रुपये (जुर्माना और लागू ब्याज सहित) शामिल हैं. GAIL ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और कानूनी सलाह के आधार पर इसे संभावित दायित्व के रूप में माना है.
इन चुनौतियों के बावजूद, GAIL का मैनेजमेंट भविष्य के प्रदर्शन को लेकर आशावादी है. कंपनी अपने मुख्य बिजनेस ऑपरेशन और रणनीतिक विकास पहलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC