Stocks in Focus Today : आज यानी 28 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Energy, VA Tech Wabag, RITES, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, TCS, SAIL, Adani Green Energy, Adani Total Gas, Bank of Baroda, Tata Communications, Indian Bank, Sobha, Tata Chemicals, SBI Cards, GMDC, Aadhar Housing Finance, Concord Biotech, Bharat Electronics, Mazagon Dock, Nippon Life India AMC, RailTel जैसे शेयर शामिल हैं.
JSW Energy
हैदराबाद में स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने KSK वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ चल रही दीवालियापन प्रक्रिया (कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी प्रोसेस) की अर्जी वापस लेने की अनुमति दे दी है. अब कंपनी इस मामले को निपटाने के लिए सेटलमेंट प्लान (समझौता योजना) को लागू करने के जरूरी कदम उठाएगी.
VA Tech Wabag
इस कंपनी को बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 380 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसे वर्ल्ड बैंक द्वारा फंड किया गया है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी को गंदे पानी को साफ करने वाले प्लांट बनाने हैं, जिसमें ये काम शामिल हैं: डिजाइन और इंजीनियरिंग करना, निर्माण और कमिशनिंग, गंदे पानी की सफाई, बायोगैस बनाना, सोलर स्लज ड्राइंग बेड लगाना, पंपिंग स्टेशन बनाना और पाइप लाइन से जुड़े अन्य काम करना.
RITES
कंपनी को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से 177.2 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का डिजाइन बनाना, प्रोजेक्ट का पूरा प्रबंधन और
आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम में इस फैक्ट्री का निर्माण करना जैसे काम शामिल हैं.
Adani Green Energy, Adani Total Gas
आज Adani Green Energy, Adani Total Gas के अलावा जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, उनमें IndusInd Bank, Bharat Electronics, Bajaj Healthcare, CarTrade Tech, Gail (India), JK Paper, KEC International, Mazagon Dock Shipbuilders, Nippon Life India AMC, NTPC Green Energy, Piramal Pharma, RailTel, Torrent Pharma और Waaree Energies शामिल हैं.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में घटकर 4,472 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 7,448 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि व्यापक आर्थिक परिस्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण खुदरा वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो पर दबाव के चलते उसका मुनाफा घटा. पिछले साल की समान अवधि के मुनाफे में सामान्य बीमा शाखा में हिस्सेदारी बिक्री से मिले 3,000 करोड़ रुपये भी शामिल थे.
IndusInd Bank
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंडसइंड बैंक की निगरानी समिति का कार्यकाल एक महीने बढ़ाकर 28 अगस्त तक कर दिया है. बैंक पिछले प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमंत कठपालिया के इस्तीफे के बाद नए एमडी और सीईओ की तलाश में है. कठपालिया ने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में लेखांकन चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. इस चुक की वजह से बैंक को 1,960 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ था.
TCS
भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इस साल अपने ग्लोबल वर्क फोर्स के लगभग 2 फीसदी या 12,261 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जिनमें से ज्यादातर मध्यम और वरिष्ठ स्तर के होंगे. टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 30 जून, 2025 तक 6,13,069 थी. हाल ही में समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,000 की बढ़ोतरी की थी. टीसीएस ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की भविष्य के लिए तैयार संगठन बनने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
SAIL
सेल का मुनाफा जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 744.58 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन क्षमता में सुधार और कैश फ्लो बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी की आय बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 24,174.80 करोड़ रुपये थी.
Source: Financial Express