Lenskart News : IPO लाने की तैयारी में कंपनी, कितना जुटाएगी और वैल्युएशन क्या होगा? पूरी जानकारी ये रही

Softbank के निवेश वाली आईवियर स्टार्टअप Lenskart ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) में 2,150 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री के जरिए पूंजी जुटाने के लिए आवेदन किया है. CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर IPO लाने की तैयारी कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lenskart की वैल्युएशन 8 अरब डॉलर (लगभग 68,000 करोड़ रुपये) से अधिक हो सकती है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Lenskart कारोबारी साल 2025 को 755 मिलियन डॉलर (लगभग 6,415 करोड़ रुपये) की आय के साथ पूरा करने की राह पर है. यह पिछले साल की तुलना में 17% की ग्रोथ है, जो कारोबारी साल 2023-24 के बीच 46% की ग्रोथ से कम है. कारोबारी साल 2023 में कंपनी की आय 443 मिलियन डॉलर थी, जो 2024 में बढ़कर 645 मिलियन डॉलर हो गई.

भारत के अलावा विदेशों से भी कमाई में ग्रोथ
कारोबारी साल 2025 में Lenskart की आय का बड़ा हिस्सा भारत से आया. लेकिन, कंपनी का अंतरराष्ट्रीय कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी ने भारत में 455 मिलियन डॉलर (3,865 करोड़ रुपये) और विदेशी बाजारों, खासकर दक्षिण-पूर्व एशिया से 300 मिलियन डॉलर (2,550 करोड़ रुपये) की आमदनी की है. Lenskart ने 2022 में जापानी चश्मा कंपनी ओनडेज़ को 400 मिलियन डॉलर में खरीदा था और चीन में विनिर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर शुरू किया था.
कारोबारी साल 2023 से Lenskart की आय का लगभग 60% भारत से और बाकी अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आ रहा है. कारोबारी साल 2025 में Lenskart ने 18-22% की मजबूत EBITDA मार्जिन हासिल की. कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 70% है. औसत लागत मूल्य (ACP) 8 डॉलर (680 रुपये) और औसत बिक्री मूल्य (ASP) 28 डॉलर (2,380 रुपये).
कारोबारी साल 2025 की पहली छमाही में Lenskartट के पास लगभग 200 मिलियन डॉलर (1,700 करोड़ रुपये) का नेट कैश था. Lenskart का अनुमान है कि भारत, एशिया और मध्य पूर्व मिलकर 30 अरब डॉलर का कुल संभावित बाजार है.

Source: CNBC