IPOs next week: ₹51 से लेकर ₹800 तक… अगले हफ्ते IPO की बरसात, जानिए डेट और प्राइस बैंड

Upcoming IPOs: शेयर बाजार का प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते जबरदस्त हलचल में रहेगा। वजह है कि 15 नए आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने वाले हैं। इनमें से कुछ बड़ी कंपनियां मेनबोर्ड पर लिस्ट होंगी, तो कुछ एसएमई सेक्टर से जुड़ी होंगी। इसके अलावा, 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है।

NSDL और Aditya Infotech जैसे बड़े नाम होंगे शामिल

जो कंपनियां अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च कर रही हैं, उनमें कई नाम बड़े और चर्चित हैं। अगले हफ्ते जिन नामों पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी, उनमें प्रमुख हैं NSDL और Aditya Infotech। इनके अलावा Laxmi India Finance, Sri Lotus Developers, M&B Engineering, और Kaytex Fabrics जैसी कंपनियों के IPO भी खुल रहे हैं। SME सेगमेंट में भी कई नाम जैसे Umiya Mobile, Takyon Networks और Mehul Colours सामने आ रहे हैं।

11 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी

नए आईपीओ के अलावा, कई कंपनियां बाजार में लिस्ट भी होंगी। इनमें कुछ नाम हैं – Indiqube Spaces, GNG Electronics, Brigade Hotel Ventures, Shanti Gold International, Savy Infra, Swastika Castal, Monarch Surveyors, TSC India, Patel Chem Specialities, Shree Refrigerations, और Sellowrap Industries।

EY रिपोर्ट क्या कहती है?

Ernst & Young (EY) की ग्लोबल आईपीओ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में भारत में आईपीओ वॉल्यूम में करीब 30% की गिरावट देखी गई है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि जो फंड जुटाए गए, वो लगभग स्थिर रहे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अब हालात सुधरने लगे हैं क्योंकि आईपीओ की लाइन मजबूत है, इकोनॉमी के आंकड़े अच्छे हैं, सरकार का समर्थन मिल रहा है और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint