अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी आएगी या गिरावट? फेड का फैसला और तिमाही नतीजे समेत ये फैक्टर्स तय करेंगे रुख

Share market news: इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका रुख इस बात पर तय होगा कि बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे कैसे आते हैं, फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है, और विदेशी निवेशक यानी एफपीआई क्या रुख अपनाते हैं।

उन्होंने कहा कि घरेलू और विदेशी आंकड़े, गाड़ियों की बिक्री के नंबर और दुनिया के बाजारों का मूड भी बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अमेरिका के फैसले और तनाव भी करेंगे असर

बाजार की नजर अमेरिका की ओर भी है। एक अगस्त से अमेरिका कुछ देशों पर जवाबी टैक्स लगाने जा रहा है। इसमें भारत भी शामिल है। साथ ही, थाइलैंड और कंबोडिया के बीच बढ़ते तनाव को भी बाजार नजरअंदाज नहीं करेगा।

अगस्त की शुरुआत में आएंगे कई बड़े आंकड़े

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा कहते हैं कि अगस्त की शुरुआत में आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन), एचएसबीसी पीएमआई और गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा, डेरिवेटिव से जुड़े सौदों के कारण भी बाजार में हलचल देखने को मिलेगी।

इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर

उन्होंने आगे कहा, “तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है और अब बाजार की नजर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, महिंद्रा, सन फार्मा और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों पर रहेगी। इनके नतीजे बताएंगे कि किस सेक्टर में दम है और किन कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा।”

मिश्रा का कहना है कि अमेरिका का ब्याज दरों पर फैसला, जीडीपी के आंकड़े और व्यापार वार्ताओं की स्थिति एफपीआई यानी विदेशी निवेशकों के मूड पर असर डाल सकती है। डॉलर, रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार को झटका या सहारा दे सकती हैं।

अब कौन-कौन से नतीजे आने बाकी हैं?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि इस हफ्ते BEL, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, महिंद्रा, कोल इंडिया, HUL, मारुति और आईटीसी जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे। इनका प्रदर्शन तय करेगा कि बाजार में अब मजबूती दिखेगी या गिरावट बनी रहेगी।

गौड़ ने कहा कि निवेशक अब इस पर ध्यान देंगे कि विदेशी फंड आ रहे हैं या निकल रहे हैं और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर क्या होता है।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.4 अंक या 0.52 प्रतिशत टूटा।

शेयर बाजार की चाल पर क्या है एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख, संपदा प्रबंधन, सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार को लेकर अनिश्चितता, मिली-जुली कमाई और एफआईआई के बाहर जाने से लगता है कि बाजार अभी थोड़ी कमजोरी में रह सकता है।

बिजनेस न्यूज़मार्केटअगले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी आएगी या गिरावट? फेड का फैसला और तिमाही नतीजे समेत ये फैक्टर्स तय करेंगे रुख

Source: Mint