कंपनी ने करीब 8300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें से अधिकांश मुंबई में थे और बाकी बेंगलुरु में. मुंबई में लॉन्च हुए प्रोजेक्ट्स में जुहू और अलीबाग में विला व टाउनहाउस प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके मोदी ने बताया कि “मई में भारत-पाकिस्तान संकट के कारण प्री-सेल्स पर कुछ असर पड़ा, वरना आंकड़े और बेहतर हो सकते थे. फिर भी हम FY26 के लिए 20 फीसदी प्री-सेल्स ग्रोथ गाइडेंस पर कायम हैं.”
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1,277.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 8.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC