एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd – NGEL), एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है, जिसकी स्थापना अप्रैल 2022 में की गई थी. यह कंपनी भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास, स्वामित्व और संचालन में संलग्न है, जिसमें सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं.
शेयर का प्रदर्शन
NTPC Green Energy का शेयर शुक्रवार को 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 105.61 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 13.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC