NTPC Green Energy ने किया बड़े करार का एलान- सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

NTPC की सब्सिडियरी NTPC Green Energy Limited (NGEL) ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता बिहार में बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए किया गया है, जिसका उद्देश्य बिहार में डीकार्बनाइजेशन और एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा देना है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर ग्रीन एनर्जी के उपयोग एनर्जी स्टोरेज क्षमताओं और स्मार्ट ग्रिड तकनीक को अपनाने पर काम करेंगी. यह पहल केंद्र और राज्य सरकार की 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र के डीकार्बनाइजेशन लक्ष्यों के अनुरूप है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd – NGEL), एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है, जिसकी स्थापना अप्रैल 2022 में की गई थी. यह कंपनी भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास, स्वामित्व और संचालन में संलग्न है, जिसमें सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं.

शेयर का प्रदर्शन

NTPC Green Energy का शेयर शुक्रवार को 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 105.61 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 13.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC