New IPO: बड़े आईपीओ की तैयारी, अमागी मीडिया लैब्स ने SEBI के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स

New IPO: बेंगलुरु स्थित ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर अमागी मीडिया लैब्स (Amagi Media Labs) ने IPO के जरिए फंड्स जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं. कंपनी के इन्वेस्टर्स में प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest), एक्सेल (Accel), नॉरवेस्ट वेंचर (Norwest Venture) और जनरल अटलांटिक (General Atlantic) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. अमागी मीडिया लैब्स प्री-IPO राउंड में 204 करोड़ रुपए तक के फंड्स जुटाने पर विचार कर सकती है.

Amagi Media Labs IPO Details
IPO के तहत 1,020 करोड़ रुपए की वैल्यू के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर 3.4 करोड़ शेयर बेचेंगे. प्रेमजी इन्वेस्ट बैक्ड PI Opportunities Fund, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, एक्सेल, ट्रुडी होल्डिंग्स और एवीपी OFS के तहत अपने शेयर्स बेचेंगी. इसके अलावा इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स में प्रेम गुप्ता, राहुल गर्ग, राजेश रमैया, रजत गर्ग और कोलेनगोडे रामनाथन लक्ष्मीनारायण शामिल हैं, जो अपने शेयर्स बेचेंगे. कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 31.74 फीसदी है और बाकी 68.26 फीसदी हिस्सेदारी निवेशकों के पास है.

IPO का मकसद
क्लाउड-बेस्ड SaaS टेक्नोलॉजी कंपनी नए इश्यू से प्राप्त फंड्स में से 667.2 करोड़ रुपए टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी. इसके बाद बचे हुए फंड्स का इस्तेमाल इनआर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

बुक रनिंग लीड मैनेजर
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और एवेंडस कैपिटल को IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी टीवी और ओटीटी के लिए एंड-टू-एंड क्लाउड-मैनेज्ड लाइव और ऑन-डिमांड वीडियो इंफ्रास्ट्रक्चर ऑफर करती है. अमागी मीडिया लैब्स ने मार्च 2025 तक 40 से ज्यादा देशों में 400 से ज्यादा कंटेंट प्रोवाइडर्स, 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और 80 से ज्यादा एडवर्टाइजर्स को सर्विस दी है. इसके क्लाइंट्स में वीवो, लायंसगेट स्टूडियो, डीएजेडएन, ईडब्ल्यू स्क्रिप्स, सिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप, विजियो, रोकू, द ट्रेड डेस्क, जियोएड्स और टेनिस चैनल जैसी ग्लोबल मीडिया कंपनियां शामिल हैं.
फाइनेंस पर एक नजर
कंपनी ने कारोबारी साल 2025 में 68.7 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है, जो पिछले कारोबारी साल के 245 करोड़ रुपए के घाटे से कम है. कारोबारी साल 2025 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,162.6 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले कारोबारी साल के 879.2 करोड़ रुपए से 32.2 फीसदी ज्यादा है.

Source: CNBC