Stocks to Watch: सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार में तेज़ी की उम्मीद के बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक्स खास फोकस में रहेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर, बीमा, ऑटो और टेक सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में बड़े फैसले और आंकड़ों की घोषणा के चलते निवेशकों की नजर इन पर बनी रह सकती है। आइए जानते हैं सोमवार 9 जून को किन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की खास नजर और कहां बन सकता है तगड़े मुनाफे का मौका।
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच एक समझौता हुआ है। यह सहयोग भारत में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस को बढ़ावा देगा। इसमें चिप डिजाइन, फैब्रिकेशन, OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test) और डिफेंस-ग्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं। यह साझेदारी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy के प्रमोटर- टांटी फैमिली एंड ट्रस्ट सोमवार को एक ब्लॉक डील के जरिए 20 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। ये शेयर ₹64.75 प्रति शेयर की कीमत पर पेश किए गए हैं, जो मौजूदा बाजार कीमत से 2.9% के डिस्काउंट पर हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी ने ₹500 करोड़ का ESG बॉन्ड जारी किया है। यह बॉन्ड सेबी के नए ESG और सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड बॉन्ड फ्रेमवर्क के तहत जारी किया गया है। एलएंडटी ऐसा करने वाली भारत की पहली कॉरपोरेट बन गई है।
यूपीएल की एसोसिएट कंपनी सेरा बोनिटा (Serra Bonita) ने अपनी पूरी संपत्ति $125 मिलियन में बेचने का फैसला लिया है। यूपीएल की इसमें 33% हिस्सेदारी है। इस सौदे से कंपनी को अच्छा वित्तीय लाभ होने की उम्मीद है क्योंकि बिक्री की रकम हिस्सेदारों में बांटी जाएगी।
एशियन पेंट्स के खिलाफ बिड़ला समूह की इकाई बिड़ला ओपस पेंट्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एशियन पेंट्स ने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया और डीलरों को बिड़ला ओपस से संबंध खत्म करने की धमकी दी।
HCL और RITES के बीच साझेदारी हुई है, जिसका मकसद खनिज ब्लॉक की नीलामी में भाग लेना और माइनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना है। यह कदम भारत की खनिज सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में उठाया गया है।
GHV (India) Pvt Ltd ने मुंबई में सड़कों को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए ₹546 करोड़ (GST को छोड़कर) के प्रोजेक्ट का वर्क ऑर्डर हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट घरेलू सड़क निर्माण श्रेणी में आता है और इसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है।
Mahindra & Mahindra (M&M)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2025 में कुल बिक्री में 17% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस दौरान 80,458 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 69,011 था। उत्पादन में भी 28% की वृद्धि हुई है। हालांकि, निर्यात 27% घटकर 2,671 यूनिट्स रह गया।
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी PNC Infratech Ltd को राजस्थान लोक निर्माण विभाग (PWD) से भरतपुर शहर में फ्लाईओवर निर्माण परियोजना के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इस परियोजना की कुल लागत ₹239.94 करोड़ है, और इसे 24 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है।
बीमा नियामक प्राधिकरण IRDAI ने थर्ड पार्टी प्रीमियम में औसतन 18% वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। कुछ श्रेणियों के लिए 20–25% तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है। मंत्रालय अगले 2–3 सप्ताह में इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है। इससे बीमा कंपनियों के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Silver Price: चांदी में आएगी तूफानी तेजी, ₹130000 किलो तक जा सकता है भाव; जानिए क्या है वजह
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl