अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

BTST/STBT Calls for Friday : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 225 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही। सेंसेक्स 30 में से 29 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Supreme Industries

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सुप्रीम इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4306 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4265 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एसजेवीएन में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 95.40 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 91 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 97 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का STBT कॉल – Oberoi Realty

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए ओबेरॉय रियल्टी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1704 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1650 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1730 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Zydus Life

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जायडस लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 977 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 995 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 969 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – Max Healthcare

रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए मैक्स हेल्थकेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1281 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1300/1320 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl