Stock market : 25 जुलाई को स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 18,332 के आसपास पहुंच गया। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर दोपहर तक 58,099 के कारीब आ गया। मिडकैप इंडेक्स में एपीएल अपोलो ट्यूब्स सबसे ज़्यादा 7% से ज़्यादा की गिरावट के साथ टॉप लूजरों में रहा।
टॉप मिडकैप लूजर
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पर नजर डालें तो एपीएल अपोलो ट्यूब्स सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयऱों में रहा। कल ये स्टॉक 7 फीसदी से ज़्यादा गिरकर 1,562 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद यह गिरावट आई। एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 237 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 193 करोड़ रुपये के मुकावले 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ दिखाता। इस दौरान कंपनी की कामकाज से होने वाली कमाई बढ़कर 5,170 करोड़ रुपये हो गई।
एक्सिस सिक्योरिटीज़ का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यु अनुमान से कम रहा है। कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन कमजोर मैक्रो स्थितियों से प्रभावित रहा और इसकी बिक्री उम्मीद से कम रही। एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने इस शेयर के लिए अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन इसके लक्ष्य मूल्य को घटाकर ₹1,950 प्रति शेयर कर दिया है।
उधर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि कमजोर मैक्रो आर्थिक परिस्थितियों, कर्मचारियों की बढ़ती लागत और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कामकाजी प्रदर्शन में अच्छी रिकवरी दिखाई है। उसने शेयर को 2,000 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘Buy’ रेटिंग दी है।
आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर भी लगभग 5 फीसदी गिरकर 258 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। भेल, कल्याण ज्वैलर्स, बीएसई, सोना बीएलडब्ल्यू, सुजलॉन एनर्जी, बंधन बैंक, पेटीएम, सेल और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा अडानी टोटल गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईजीएल, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी 2.6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
टॉप स्मॉलकैप लूजर
स्मॉलकैप इंडेक्स में स्वान एनर्जी सबसे ज़्यादा गिरावट वाला शेयर रहा। यह शेयर करीब 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 476 रुपये प्रति शेयर के आसपास रहा। केफिनटेक और रिलायंस पावर के शेयरों में भी 5 प्रतिशत की गिरावट आई। नुवामा, हिंदुस्तान कॉपर, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई, जबकि एचएफसीएल, सीएएमएस, एनबीसीसी, सीडीएसएल और अन्य शेयरों में 3 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई।
INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी ने कहा “भारतीय शेयर बाजारों में आज की बिकवाली घबराहट या किसी स्ट्रक्चरल कमज़ोरी के बजाय घरेलू रि-वैल्यूएशन और ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रही सतर्कता की भावना को जाती है। आगे बाजार की दिशा मैक्रो आंकड़ों और कंपनियों के नतीजों से तय होगी। निवेशक सिर्फ़ ग्रोथ नहीं,बल्कि दिशा की स्पष्टता चाहते हैं”।
अल्फामनी के ज्योति प्रकाश का कहना है कि जून तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे एफपीआई खरीदारी में कमी, म्यूचुअल फंडों द्वारा नए इक्विटी ऑफरों की ओर रुख करने और भारत-अमेरिका टैरिफ डील को लेकर बनी अनिश्चितताओं के कारण बाजार का सेंटीमेंट कमजोर है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि निकट भविष्य में बाजार की स्थिति कमजोर बनी रह सकती है। ब्रॉडर मार्केट, खासकर स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी जारी रह सकती है, क्योंकि वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है और इस वैल्यूएशन सही ठहराना मुश्किल हो गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl