Global market : अमेरिकी बाजारों में दिखी जोरदार तेजी, कंपनियों के अच्छे नतीजों और ट्रेड डील से जुड़ी उम्मीदों ने भरा जोश

International Markets : एसएंडपी 500 इंडेक्स कल 0.4 फीसदी बढ़कर 6,387 पर पहुच गया। ये इस साल का 13वां रिकॉर्ड स्तर है और लगातार पांचवां ऑल टाइम हाई स्तर है। ऐसा सिलसिला एक साल से ज़्यादा समय से नहीं देखने को मिला था। नैस्डैक कंपोजिट भी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,128 पर पहुंच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.7 प्रतिशत यानी 316 अंक गिरकर 44,693.91 पर बंद हुआ,जो हाल के उच्चतम स्तर से नीचे है।

सेक्टर एंड मार्केट ड्राइवर

नतीजो का मौसम बाजार के लिए मेन ड्राइवर बना रहा। एसएंडपी 500 कंपनियों में से 80 फीसदी से ज़्यादा ने विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों में डेकर्स आउटडोर, कम्फर्ट सिस्टम्स और न्यूमोंट माइनिंग शामिल रहे। इन्होंने शानदार नतीजे पेश किए और बड़े शेयर बायबैक की घोषणा की।

दूसरी ओर एक बड़े घाटे की जानकारी देने और लागत में कटौती शुरू करने के बाद इंटेल में लगभग 8 से 9 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टेस्ला और जनरल मोटर्स ने ईवी सब्सिडी और टैरिफ के प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के कारण सेंटीमेंट खराब कर दिया।

मैक्रो हाइलाइट्स

ट्रेड डील को लेकर बनी उम्मीदों ने बाजार को मज़बूती दी। जापान,इंडोनेशिया और फिलीपींस के साथ नए समझौतों ने बाजार का मूड ठीक किया। अब 1 अगस्त की टैरिफ समय सीमा से पहले यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया और कनाडा के साथ संभावित समझौतों पर बाजार का फोकस बना हुआ है। 10-ईयर यूएस ट्रेजरी यील्ड में स्थिरता देखने को मिल रही है। ये 4.38 फीसदी के आसपास बनी हुई है। बाज़ार की नजर आने वाले महंगाई के आंकड़ों और फेड के ब्याज दरों पर होने वाले ऐलान पर लगी हुई है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

टॉप गेनर्स

न्यूमोंट माइनिंग में मजबूत नतीजों और 3 अरब डॉलर के शेयर बाई बैक योजना के कारण +7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। डेकर्स आउटडोर में लगभग 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इसका श्रेय इसके UGG और होका ब्रांडों की बढ़ती ग्लोबल मांग को जाता है। कम्फर्ट सिस्टम्स यूएसए में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एडवर्ड्स लाइफसाइंसेज में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। दोनों को ही मजबूत तिमाही नतीजों से बल मिला। स्काईडांस मीडिया के साथ विलय को रेग्युलेटरी मंजूरी मिलने के बाद पैरामाउंट ग्लोबल में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई।

टॉप लूजर्स

मिलेजुले पूर्वानुमान जारी करने और छंटनी की घोषणा के बाद इंटेल के शेयरों में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई। ईवी सब्सिडी में कटौती की चिंताओं के कारण टेस्ला के शेयरों में लगभग 7 से 8 प्रतिशत की गिरावट आई। टैरिफ-संबंधी लागत दबावों के बीच जनरल मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों की नज़र अब अगले सप्ताह के इन अहम इवेंट्स पर

अगले हफ्ते ऐप्पल,अमेज़न,माइक्रोसॉफ्ट और मेटा के दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसके अलावा बाजार की नजर PCE महंगाई के आंकड़ो, नौकरियों की रिपोर्ट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर रहेगी। बाजार 1 अगस्त की यूएस टैरिफ समय-सीमा पर नजर रखे हुए है। इसके नतीजों के मुताबिक नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

Source: MoneyControl