इस IPO में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया NSDL के 40 लाख शेयर बेच रहा है, जो उसने मात्र ₹2 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे. ₹800 के ऊपरी मूल्य बैंड पर SBI को ₹320 करोड़ की कमाई होने वाली है, जबकि उसका मूल निवेश केवल ₹80 लाख था, जिससे बैंक को 39,900% का रिटर्न मिलने वाला है.
IDBI को भी मिलेगा 39,900% का रिटर्न
IDBI बैंक ने NSDL के 2.22 करोड़ शेयर सिर्फ ₹2 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे. अब ये शेयर बेचकर उसे करीब ₹1,776 करोड़ मिलेंगे, जबकि IDBI ने शुरू में केवल ₹4.44 करोड़ लगाए थे. यानी बैंक का पैसा 39,900% बढ़ गया.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 5 लाख शेयर हैं, जो उसने ₹5.20 प्रति शेयर खरीदे थे. अब वो शेयर बेचकर बैंक को ₹40 करोड़ मिलेंगे, जो उसके ₹26 लाख के निवेश से बहुत ज्यादा है यानी लगभग 15,000% रिटर्न. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने NSDL में 24% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी औसत कीमत ₹12.28 प्रति शेयर थी. अब NSE 1.8 करोड़ शेयर बेचकर ₹1,418 करोड़ का मुनाफा कमा रहा है, यानी 6,415% का रिटर्न.
30 जुलाई से 1 अगस्त ओपन रहेगा यह IPO
NSDL का यह IPO 30 जुलाई से खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. इसमें पुराने शेयर होल्डर्स अपने शेयर बेच रहे हैं और लंबे समय से जमा किए गए पैसे पर मुनाफा ले रहे हैं. यह सेल सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए नहीं, बल्कि कुछ नियमों की वजह से भी किया जा रहा है.
NSDL ने अपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में बताया है कि दो बड़े शेयर होल्डर IDBI बैंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कंपनी के कुल शेयरों का 26.10% और 24% हिस्सा रखते हैं. ये शेयर हिस्सा नियमों के हिसाब से ज्यादा है, क्योंकि SEBI के नियमों के अनुसार किसी कंपनी में अधिकतम 15% ही हिस्सा हो सकता है. इसलिए, इन्हें अपने शेयर कम करने होंगे. इस नियम के चलते ये बड़े निवेशक अब अपने शेयर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें…NSDL के IPO की तारीख अनाउंस होने के बाद GMP हुआ स्थिर, ग्रे मार्केट में नजर आ रहा है उत्साह
Source: Economic Times