Results: स्मॉलकैप कंपनी का मुनाफा गिरा लेकिन बांटा 4.5 रुपये डिविडेंड, पढ़ें पूरी जानकारी

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल कंपनी सुदर्शन कैमिकल इंडस्ट्रीज ने आज अपने मार्च तिमाही के नतीजों का एलान किया है. कंपनी की सब्सिडियरी ने पिछले साल एक दूसरी कंपनी का अधिग्रहण किया था जो कि 3 मार्च 2025 को पूरा हुआ था. कंपनी ने पहले ही बाजार को जानकारी दी थी कि प्रक्रिया से जुड़ी कुछ वजहों के कारण वो अपनी बीते वित्त वर्ष की तिमाही के नतीजे देरी से देगी. शुक्रवार की देर रात कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है.

डिविडेंड का एलान
कंपनी ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों को बीते वित्त वर्ष के लिए 4.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा है जो कि 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 225 फीसदी की दर से दिया जा रहा है. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा गिरकर 1250 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक इसी महीने की शुरुआत में 1313.95 के साथ के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. वहीं इसी साल 3 मार्च को 796 के स्तर पर था.

कैसे रहे नतीजे
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके स्टैंडअलोन मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.41 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले 36.87 करोड़ रुपये था. वहीं दिसंबर तिमाही में मुनाफा 16.23 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी की कारोबार के जरिए कमाई 703 करोड़ रुपये रही है जो कि साल भर पहले 617 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. यानि की आय 16 फीसदी बढ़ी है. हालांकि वहीं खर्चों में 19 फीसदी की बढ़त की वजह से मुनाफे पर असर दिखा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC