Mcap of Top 10 Firms: 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ बढ़ा, जानिए किसे हुआ मोटा फायदा

Top 10 Market Cap Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 1,00,850.96 2,03,335.28 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक रहे। पिछले हफ्ते BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 737.98 अंक या 0.90 फीसदी चढ़ा।

टॉप 10 में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हीनुकसान हुआ है। बाकी सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को फायदा हुआ है।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

देश की बड़ी कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़ा। इस कंपनी का मार्केट कैप 30,786.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,53,480.09 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद HDFC बैंक का m-cap 26,668.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,15,853.85 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 12,322,96 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,82,469.45 करोड़ रुपये हो गया।

ICICI बैंक का m-cap 9,790.87 करोड़ रुपये बढ़कर 10,41,053.07 करोड़ रुपये पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited – HUL) का m-cap 9,280.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,61,282.11 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 7,127.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,65,894.55 करोड़ रुपये पहुंच गया। ऐसे ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 3,953.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,07,073.28 करोड़ रुपये हो गया।

इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 519.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,739.73 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India –SBI) का मार्केट कैप 401.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,25,437.74 करोड़ रुपये हो गया। इसके उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services – TCS) का m-cap 28,510.53 करोड़ रुपये घटकर 12,24,975.89 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मार्केट कैप कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर रहा।

Source: Mint