Authum Investment के शेयर प्राइस शुक्रवार को 3.50% की गिरावट के बाद 2,710.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 46.66 हज़ार करोड़ रुपए है. इस मिडकैप कंपनी के 52 वीक हाई लेवल 2,896.00 रुपए है और स्टॉक अपने इस लेवल के करीब है.इस स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेशो 11.26 है, जो कि लो पीई कहा जा सकता है. पिछले कुछ सालों से इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिये हैं.
गोल्डमैन सैक्स ने शुक्रवार को ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एआईआईएल) के लगभग 9 लाख शेयर एक बल्क डील के ज़रिए खरीदे. यह पूरी डील 200 करोड़ रुपए की है.यह शेयर खरीदी उसकी सहयोगी कंपनी गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने 2,250 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे, जो गुरुवार की स्टॉक क्लोज़िंग प्राइस से 20% कम है.
मल्टीबैगर स्टॉक ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयरों ने पिछले एक साल में 163% रिटर्न दिया है और साल-दर-साल आधार पर 44% की तेजी दर्ज की है.
Authum Investment वर्तमान में अपने 50-डे और 200-डे मूविंग मूविंग एवरेज (एसएमए) क्रमशः 2,545 रुपये और 1,913 रुपये से ऊपर है. हालांकि स्टॉक काफी अस्थिर रहा है और ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार 1.6 के 1-वर्ष के बीटा के साथ कारोबार किया है।
ऑथम इन्वेस्टमेंट ने जून तिमाही में अपने प्रॉफिट में 14% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,097 करोड़ रुपये से 943 करोड़ रुपये थी. क्रमिक आधार पर प्रॉफिट 46% कम रहा, क्योंकि Q4FY25 में 1,763 करोड़ रुपये रहा था.
समीक्षाधीन तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 1,215 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 1,417 करोड़ रुपये से 14% कम था. जनवरी-मार्च तिमाही में 1,452 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज की गई.
Source: Economic Times